भागलपुर स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर गोलंबर पर एक संस्था द्वारा लगाये गये एलईडी डिस्प्ले पर सार्वजनिक तरीके से अश्लील मैसेज चलने के मामले में पुलिस ने आइटी एक्ट सहित शहर की छवि को धूमिल करने की धाराओं में केस दर्ज किया है. केस दर्ज कराने को लेकर सोमवार देर रात ही एलईडी डिस्प्ले का संचालन करने वाली जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने आवेदन दिया था. इधर, मामले में कोतवाली थाना में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
सदर एसडीएम पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मामले में चल रही जांच को लेकर नगर निगम के जिम्मेदारी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ-साथ जीवन जागृति सोसाइटी की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्क्रीन पर चले अश्लील मैसेज के मामले में वीडियो वायरल होने की वजह से अब यह राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. राष्ट्रीय स्तर पर भागलपुर जिला की छवि धूमिल हुई है. इसको लेकर मामले की जांच कर सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है
वहीं सिटी डीएसपी ने बताया कि मामले में नगर निगम सहित संस्था के अधिकारियों, पदाधिकारियों व कर्मियों को शोकॉज किया जायेगा. आगे उन्होंने नगर निगम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि किस आधार पर गोलंबर पर स्क्रीन लगाने की अनुमति संस्था को दी गयी और अगर जिम्मेदारी दी गयी, तो संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग नगर निगम के स्तर पर क्यों नहीं किया गया. इसके साथ ही संस्था के सदस्य सहित अध्यक्ष से भी पूछताछ की जायेगी.
Also Read: पटना जंक्शन के टीवी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, एजेंसी के मालिक व कर्मियों से होगी पूछताछ
स्टेशन चौक स्थित गोलंबर पर लगे स्क्रीन पर चले अश्लील मैसेज के बाद जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम को ऐसे सभी डिस्प्ले स्क्रीन को चिन्हित करने का निर्देश दिया जायेगा. जिन्हें निजी या सामाजिक स्तर पर लगवाया गया है. इसके बाद इसकी जांच की जायेगी. बता दें कि स्टेशन पर जिस एलईडी स्क्रीन पर अश्लील मैसेज चला था, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जल्द ही उसे जांच के लिए तकनीकी सेल को सौंप दिया जायेगा.