Bihar News: नेऊरा-दनियावां रेल लाइन निर्माण में आ रही बाधा दूर, विशेष शिविर लगाकर ऑन स्पॉट बंटेगा मुआवजा

बाढ़ से बख्तियारपुर थर्ड रेल लाइन निर्माण परियोजना कार्य में तेजी लाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, बड़की मोहम्मदपुर रेलवे कैंप के बगल में 12, 17, 20 व 24 अप्रैल को राजस्व शिविर लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 1:42 AM

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिले में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए गांवों में रोस्टर निर्धारित कर शिविरों में मुआवजा वितरण होगा. हर एक कैंप में एक प्रभारी पदाधिकारी होंगे. मंगलवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में जिले में विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने संबद्ध अधिकारी व कार्यकारी एजेंसी को योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार मौजों में शिविरों के आयोजन के लिए रोस्टर निर्धारित करने को कहा. गांवों में शिविर का फ्लैक्स, बैनर, इ-रिक्शा आदि माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये. गांवों में विशेष शिविरों में आवेदन लेने, मुआवजा भुगतान आदि के लिए सीओ, राजस्व अधिकारी, अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ रह कर समस्याओं का नियमानुसार ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे.

नेऊरा-दनियावां रेल लाइन की बाधा दूर, काम शुरू

बैठक में डीएम ने पटना एसडीओ को स्थल पर जाकर समस्याओं को दूर कर तीन माह से बाधित काम को शुरू कराने के निर्देश दिये हैं. बुधवार को डीएम खुद मौजा कुर्जी मोहम्मदपुर जाकर कार्यों की प्रगति को देखेंगे. प्रोजेक्ट में कुल 45 मौजा में कुल अर्जित रकबा 492.36 एकड़ है. कुल प्राप्त आवंटन 144.94 करोड़ रुपये में से 3069 रैयतों के बीच 120.46 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया है. कुल पंचाट 2104 में से 1919 पंचाटों का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है. प्रोजेक्ट में लगभग 86 प्रतिशत रकबा का भुगतान किया गया है. डीएम ने शेष रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान में तेजी लाने को कहा है. बाढ़ से बख्तियारपुर थर्ड रेल लाइन निर्माण परियोजना कार्य में तेजी लाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, बड़की मोहम्मदपुर रेलवे कैंप के बगल में 12, 17, 20 व 24 अप्रैल को राजस्व शिविर लगेगा.

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन में 89 प्रतिशत मुआवजा भुगतान

बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन फेज-1 (एनएच-31) प्रोजेक्ट में कुल 39 मौजों में 2124 पंचाट हैं. कुल 86.88 प्रतिशत रकबा तथा 89.68 प्रतिशत राशि का भुगतान हो गया है. निर्माण स्थल पर कार्य में किसी प्रकार का अवरोध नहीं है. डीएम शेष बची हुई रैयतों के बीच शीघ्र मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया. पटना-गया-डोभी (एनएच-83) प्रोजेक्ट में कार्यकारी एजेंसी ने बताया कि लिंक रोड की कनेक्टिविटी हो गयी है. किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. कार्य प्रारंभ हो गया है

कन्हौली-रामनगर रिंग रोड में पैनापुर में काम शुरू

कन्हौली-रामनगर रिंग रोड (बिहटा-सरमेरा एसएच-78) प्रोजेक्ट में दानापुर एसडीओ ने डीएम को बताया कि पैनापुर में अवरोधों का दूर कर काम शुरू करा दिया गया है. मौजा चेसी में भी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर अवरोध को दूर किया जा रहा है. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से पिपरा गांव के स्कूल के लिए वैकल्पिक व्यवस्था- निकटवर्ती स्कूल में टैग करने/स्कूल भवन के लिए जमीन चिह्नित करने के संबंध में प्रतिवेदन लेने को कहा है. मसौढ़ी के डीसीएलआर को इस संबंध में कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया.दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में 21 गांवों में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है. 19 मौजा का नोटिस निर्गत हो चुका है. डीएम ने शेरपुर मौजा के कार्यों में प्रगति लाने के लिए शिविर लगाने को कहा.

Also Read: बिहार में बन रहा देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डोज केबल पुल, 22.76 किलोमीटर है लंबाई
आमस-रामनगर खंड में पभेड़ा में शुरू होगा काम

भारतमाला प्रोजेक्ट तहत एनएच-119डी आमस-रामनगर खंड में प्रगति की समीक्षा की गयी. डीएम ने कार्यकारी एजेंसी को मसौढ़ी के एसडीओ से समन्वय स्थापित कर पभेड़ा मौजा में तिथि निर्धारित कर कार्य प्रारंभ करने को कहा गया. प्रोजेक्ट में फतुहा अंचल में चार व धनरूआ अंचल में आठ गांव पड़ता है. एनएचएआइ को सभी 12 मौजा में 221.62 एकड़ भूमि का दखल-कब्जा दे दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप महाप्रबंधक, बीएसआरडीसीएल, एनटीपीसी, एनएचएआइ, रेलवे सहित अन्य एजेसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, डीसीएलआर व सीओ जुड़े रहे.

Next Article

Exit mobile version