PHOTOS: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा…

पटना जंक्शन पर पार्किंग के लिए ठेकेदार इस कदर मनमानी कर रहे हैं कि उससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन परिसर के मेन इंट्री गेट के एक लेन पर ही ठेकेदार के कर्मियों ने रस्सी बांधकर रास्ता रोक दिया है. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 3, 2023 10:08 AM
undefined
Photos: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा... 7

पटना जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन परिसर के मेन इंट्री गेट के एक लेन पर ही ठेकेदार के कर्मियों ने रस्सी बांधकर रास्ता रोक दिया है. इससे उस लेन में वाहनों के अलावा आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Photos: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा... 8

बड़ी बात तो यह है कि जिस रास्ते में रस्सी बांधी गयी है, उसके पीछे पार्किंग ठेकेदार की ओर से चार पहिया वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है. इससे संबंधित मार्ग और संकरा हो गया है. वहीं दूसरे फ्लैंक पर भी एक तरफ बाइक व एक तरफ चार पहिया वाहन लगाकर कब्जा कर लिया गया है.

Photos: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा... 9

रास्ता बंद होने से शेष बचे तीन रास्तों पर यात्री दबाव अधिक बढ़ गया है. इससे आये दिन जाम की स्थिति लगी रहती है. सबसे अधिक परेशानी मंगलवार व शनिवार को होती है.

Photos: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा... 10

जानकारों की मानें, तो जिस रास्ते में रस्सी बांधी गयी है, वह पैदल पथ है, जिसे यात्रियों के आने-जाने के लिए बनाया गया है. लेकिन उस जगह पर भी ठेकेदार के कर्मियों द्वारा वाहन पार्क कराया जा रहा है. सूत्रों की मानें, तो बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर अवैध वसूली की जा रही है.

Photos: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा... 11

रस्सी बांधने के कारण ट्रेन से उतरने व जाने के लिए स्टेशन पहुंचने वाले लोगों को निकलने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है. जबकि पटना जंक्शन से रोजाना करीब सवा लाख लोगों का आना-जाना होता है. बावजूद इसके जंक्शन के जिम्मेदार रेलवे अधिकारी, जीआरपी थाना पुलिस व आरपीएफ पुलिस के जवान भी अवैध रूप से रस्सी लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करते हैं.

Photos: पटना जंक्शन पर ठेकेदार की दादागिरी देखिए, पार्किंग के लिए इंट्री गेट पर बांधा रस्सा... 12

पटना जंक्शन के निदेशक राजू कुमार ने कहा कि जहां पर रस्सी बांधी गयी है, वह रास्ता सिर्फ पैदल आने- जाने वाले यात्रियों के लिए है. पैदल पथ के बावजूद कई वाहन चालक उसी रास्तेसे वाहन लेकर आने-जाने लगते हैं. पैदल पथ पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग की जा रही है, तो यह गलत है, इसके बारे में जानकारी ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version