बांका जिला में है ओढ़नी डैम. इस रोमांचक पर्यटन स्थल पर आप एकबार जरूर जाइये. कड़ाके की ठंड के बाद अब जब मीठी धूप ने घर से बाहर निकला आसान बनाया है और आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ओढ़नी डैम का सुझाव बढ़िया है.
ओढ़नी डैम जाने के लिए आपको अधिक मशक्कत नहीं करनी है. जिला मुख्यालय से यह लगभग 12 किलोमीटर दूर है. पर्यटन का यह हब बनता जा रहा है. बच्चे यहां जमकर मस्ती करते हैं. आप बांका शहर होकर अगर जा रहे हैं तो कटोरिया रोड से कटेली मोड़ आएं और सीधे यहां से सड़क ओढ़नी डैम जाती है.
ओढ़नी डैम में आप बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही आप प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर में दर्शन भी कर सकते हैं. जल जीवन हरियाली पार्क में आपके लिए लजीज जायके का भी इंतजाम मिलेगा. बोटिंग से लेकर सैर सपाटे का आप रोमांच उठा सकेंगे.
अगर आप प्री वेडिंग शूट की जगह तलाश रहे हैं तो आप यहां आएं. यहां आपको एक से बढ़कर एक जगह शूटिंग के नजरिये से मिलेगा. यहां सेल्फी भी लोग खूब लेते दिखेंगे.
ओढ़नी डैम के बीचो-बीच अब आइलैंड पर रिसॉर्ट भी बन रहा है. कभी ये नक्सलियों का गढ़ होता था. लेकिन अब ये पर्यटन का बड़ा केंद्र बन चुका है.
गोवा की तर्ज पर यहां पैरासेलिंग, एडवेंचर एक्टिविटी, जेट स्की, वाटर स्कीइंग समेत अन्य खेलों का भी आनंद आप ले सकेंगे.डैम के बीच आइलैंड और चारो तरफ अन्य सुविधा बहाल होगी. जून तक ये रिसॉर्ट और कॉटेज तैयार मिल सकता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan