16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा रेल दुर्घटना में बिहार के 21 यात्रियों की हुई मौत, 65 घायल, 35 लापता की हो रही खोज

ओडिशा रेल हादसे में अबतक बिहार के 21 यात्रियों की मृत्यु की सूचना है. जिसमें मधुबनी के पांच, मुजफ्फरपुर के चार, पूर्वी चंपारण के तीन, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर व पश्चिम चंपारण के दो-दो और नवादा का एक मृतक शामिल है.

ओडिशा रेल दुर्घटना में बिहार के 21 लोगों की मौत और 35 लोगों के लापता होने की पुष्टि हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज ने सोमवार को पटेल भवन में अधिकारियों के साथ इसे लेकर समीक्षा की. उन्होंने घटना में घायलों की घर वापसी, लापता और मृतकों की पूरी जानकारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये.

40 से अधिक लोग भर्ती

मंत्री शाहनवाज ने कहा कि बिहार से ओडिशा पहुंची चार सदस्यीय टीम ने अस्पताल जाकर डॉक्टरों से घायलों के संबंध में जानकारी ली. अब भी 40 से अधिक लोग भर्ती हैं. चार लोग आइसीयू में भर्ती हैं. बैठक में विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव और ओएसडी मौजूद थे.

बिहार के 21 यात्रियों की मृत्यु

विभाग ने कहा है कि अब तक की जानकारी में बिहार के 21 यात्रियों की मृत्यु की सूचना है. जिसमें मधुबनी के पांच, मुजफ्फरपुर के चार, पूर्वी चंपारण के तीन, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर व पश्चिम चंपारण के दो-दो और नवादा का एक मृतक शामिल है. बालासोर जिला प्रशासन से समन्वय कर मृतक के शव को परिजनों तक पहुंचाने की कार्रवाई की गयी है. अब तक मधुबनी तीन और मुजफ्फरपुर, नवादा व पूर्वी चंपारण के एक-एक यानी कुल छह शव को परिजनों तक पहुंचाया गया है.

65 घायल 

जानकारी के अनुसार अभी 65 यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जिसमें मुजफ्फरपुर के 24, पूर्णिया, नवादा, बांका, बेगूसराय व भागलपुर के दो-दो और मुंगेर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, कैमूर, जमुई, मधेपुरा, जमुई, मधुबनी व मुंगेर के एक-एक (कुल 42) और 23 घायलों की पूरी जानकारी ली जा रही है. घायलों का इलाज ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Also Read: ‘एक मिनट को लगा कि हमें होश नहीं और हम भी मर गये…’, जानें ओडिशा ट्रेन हादसे में बचे पटना के परिवार की कहानी
लापता की हो रही है खोज

बिहार के 35 यात्रियों के लापता की सूचना है. इसमें मधुबनी के सात, भागलपुर के पांच, बेगूसराय चार, समस्तीपुर, दरभंगा व सीतामढ़ी के तीन-तीन, पूर्वी चंपारण व जमुई के दो-दो, शेखपुरा, पटना, सिवान, खगड़िया, वैशाली व गया के एक-एक शामिल हैं. बालासोर से दो बस से बिहार के यात्री बिहार लाये गये है. बालासोर से दूसरी बस में 26 यात्री हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें