ओडिशा ट्रेन हादसे में बचे बिहार के 40 लोग बालासोर से पहुंचे भागलपुर, घटना को बताया दिल दहला देने वाला
ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे में बिहार के सुरक्षित बचे 40 यात्रियों को लेकर बस बालासोर से भागलपुर पहुंच चुकी है. हादसे में बचे 40 लोगों में से अररिया के 24, किशनगंज के दो, दरभंगा के नौ,सीतामढ़ी के दो और समस्तीपुर के तीन लोग हैं
सोमनाथ सत्योम. ओडिशा के बालासोर हादसे को दो दिन बीत गये हैं. बिहार सरकार की विशेष पहल पर मुजफ्फरपुर से रेल एसपी डॉ कुमार आशीष सहित चार लोगों की टीम बालासोर भेजी गयी है. रविवार को बिहार के अफसर बालासोर पहुंचे. वहां के विभिन्न अस्पताल में भर्ती बिहार के लोगों के इलाज की जानकारी ली. इसके पूर्व वहां के जिला प्रशासन से सीधे संपर्क कर कलेक्टर को साथ लेकर जख्मी से मिलने गये. आधा दर्जन जख्मी से बातचीत की. इलाज करा रहे यात्रियों ने ओडिशा सरकार की व्यवस्था की सराहना की. टीम को बताया कि उनलोगों का सही और बढ़िया से इलाज हो रहा है. समय पर उनलोगों को खाना पीना के साथ दवा दी जा रही है.
लोगों ने घटना को बताया हृदय विदारक
टीम ने जख्मी से पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. घटना कैसे और किसी परिस्थिति में हुई. इसकी भी जानकारी ली. हालांकि, रेल यात्रियों ने हादसा कैसे हुआ, इसकी पूरी जानकारी देने में असमर्थता जतायी. बता दें कि इस हादसे में मुजफ्फरपुर के औराई के एक युवक की मौत हुई है. इसके अलावा सकरा, मधुबनी व मोतिहारी के कुछ लोगों की जानें गयी हैं.
40 लोग बालासोर से पहुंचे भागलपुर
बिहार के चालीस लोगों को लेकर बालासोर से एक बस रवाना हुई. इसमें अररिया के 24, दरभंगा के नौ, समस्तीपुर के तीन और किशनगंज और सीतामढ़ी के दो लोग सवार हैं. बताया जाता है कि अस्पताल में भर्ती तीन लोग बिहार की टीम के समक्ष घर जाने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद टीम ने बालासोर प्रशासन की सहयोग से उन्हें भागलपुर के लिए रवाना किया. जहां पहुंचने के बाद सभी यात्रियों के लिए चिकित्सीय सुविधा एवं अल्पाहार की व्यवस्था जिला प्रशासन भागलपुर ने की है. भागलपुर प्रशासन दूसरे जगहों के लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रबंध कर रहा है.
Also Read: ‘एक मिनट को लगा कि हमें होश नहीं और हम भी मर गये…’, जानें ओडिशा ट्रेन हादसे में बचे पटना के परिवार की कहानी