17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के पास सिर्फ 65 हजार कैश, अधिकारियों ने की संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा

बिहार के मुख्य सचिव सहित आला अधिकारियों ने अपनी संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा की है. इसके अनुसार राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के द्वारा घोषित संपत्ति के अनुसार मुख्य सचिव के पास 65 हजार नकद राशि है. स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के अपर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से अमीर उनकी पत्नी हैं.

बिहार के मुख्य सचिव सहित आला अधिकारियों ने शुक्रवार को 2022-23 के दौरान अपनी संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा की है. इसके अनुसार राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के द्वारा घोषित संपत्ति के अनुसार मुख्य सचिव के पास 65 हजार नकद राशि है. उनके पीएफ खाते में 12 लाख 92 हजार राशि जमा है.

सरकार से एडवांस लेकर खरीदा था प्लॉट

मुख्य सचिव के बैंक में पांच लाख 26 हजार 920 रुपये हैं. उनके पास वर्ष 2013 मॉडल की मारुति अल्टो 800 कार है. दो फ्रीज और एक डेढ़ टन का एसी है. उनके पास कोई ज्वेलरी नहीं है. सीवान जिले के बहुआरा गांव में विरासत में मिली एक बीघा कृषि भूमि है. पटना के सुल्तानगंज में 1.75 कट्ठा गैरकृषि जमीन है और पटना के कंकड़बाग में चार हजार वर्गफुट का प्लॉट है जो उनकी स्व पत्नी के नाम से है. पटना के बेली रोड में 1425 वर्गफुट का एक फ्लैट है, जिसे वर्ष 1998 में बिहार सरकार से एडवांस लेकर खरीदा गया था.

डॉ एस सिद्धार्थ के पास 10 हजार रुपये नकदी

इसके साथ ही कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के द्वारा घोषित संपत्ति में उनके पास नकदी 10 हजार रुपये हैं. नयी दिल्ली के द्वारका में करीब 25 लाख रुपये मूल्य का फ्लैट, तेलंगाना के निजामपेट ग्राम में करीब 65 लाख रुपये कीमत का मकान, तमिलनाडु के नेरकुंडराम गांव में करीब एक करोड़ 35 लाख 96 हजार 70 रुपये कीमत का फ्लैट है.

Also Read: पटना में जमीन खरीदने में लोग ले रहे दिलचस्पी, निबंधन विभाग को 2022-23 में मिला 1300 करोड़ का राजस्व
प्रत्यय अमृत से अमीर उनकी पत्नी

स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के अपर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से अमीर उनकी पत्नी है. उनके पास 41.07 लाख नकद ,तो पत्नी डाॅ रत्ना अमृत के पास 1.67 करोड़ नकद है. प्रत्यय के पास 15 ग्राम सोना है, तो रत्ना के पास 950 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी है. गुड़गांव मे 1500 स्क्वायर फुट का एक फ्लैट है, तो मुजफ्फरपुर में भाई-बहन के साथ संयुक्त नाम से 1.2 कट्ठा 14 धुर जमीन है. अपर मुख्य सचिव ने 78.23 लाख लोन भी ले रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें