16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भेड़, बकरी के वसा से बनाया जायेगा तेल, जानें सरकार को है किन-किन उत्पादों के लिए निवेशकों की तलाश

बिहार में शहद की प्राकृतिक प्रसंस्करण इकाई लगेगी. मांस, मछली और कुक्कुट प्रसंस्करण यूनिट लगायी जायेगी. इसके तहत फ्रोजेन फिश, फिललेट्स, मछली का भोजन तथा ताजा मांस, मछली और सूखा हुआ अंडा रखने की इकाई स्थापित होगी.

मनोज कुमार, पटना. कृषि, पशुपालन, खाद्य, गन्ना, भंडारण में निवेश की संभावनाओं का खाका राज्य सरकार ने तैयार किया है. इन विभागों की ओर से संयुक्त रूप से तैयार खाके का राज्य सरकार निवेशकों को निवेश लगाने का प्रस्ताव देगी. सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी भी मुहैया करायी जायेगी.

समुद्री जानवरों का वसा भी आयेगा बिहार

चावल की भूसी, सब्जियों, सोयाबीन, कुसुम, सूरजमुखी, सरसों, मूंगफली से वनस्पति तेल निर्माण की इकाई की स्थापना होगी. भेड़, बकरी, मछली व समुद्री जानवरों से निकाले गये वसा से तेल निर्माण की यूनिट लगायी जायेगी.

प्याज का बनेगा पाउडर, लीची से बनेगा जैम जेली

प्याज और मशरूम का पाउडर बनाने की भी इकाई स्थापित की जायेगी. लीची से जैम जेली, साॅफ्ट ड्रिंक, कैंडी, पाउडर निर्माण की इकाई लगेगी. केले से बेबी फूड, जैम, जेली, केले का आचार बनाने की भी यूनिट लगेगी. जड़ी-बूटियों हेल्दी भोजन की खुराक बनाने की इकाई भी लगायी जायेगी.

इन उत्पादों का भी होगा निर्माण

बिस्कुट, कुकीज, आधुनिक बेकरी की स्थापना होगी. आइसक्रीम, चॉकलेट तथा गैर चॉकलेट आधारित कंफेक्शनरी बनाने की भी फैक्ट्री लगेगी. रेडी टू इट मील, स्नैक्स, रेडी टू कुक फूड, एनर्जी पाउडर, इंस्टेंट ड्रिंक आदि के निर्माण की भी यूनिट लगेगी.

Also Read: हाजीपुर में लगेगी पोटेटो चिप्स और कुरकुरे की यूनिट, बिहार कैबिनेट की बैठक में 9 एजेंडों पर लगी मोहर

मांस, मछली को ताजा रखने की भी यूनिट लगेगी

बिहार में शहद की प्राकृतिक प्रसंस्करण इकाई लगेगी. मांस, मछली और कुक्कुट प्रसंस्करण यूनिट लगायी जायेगी. इसके तहत फ्रोजेन फिश, फिललेट्स, मछली का भोजन तथा ताजा मांस, मछली और सूखा हुआ अंडा रखने की इकाई स्थापित होगी. मसाला पाउडर, मसाला पेस्ट की भी इकाई लगायी जायेगी. भोजन के रंग, ओलियोरिसन की भी इकाई स्थापित होगी.

फल को पकाने वाले कक्ष का होगा निर्माण

फल को पकाने वाले कक्ष का भी निर्माण होगा. इसमें नियंत्रित वातावरण कक्ष, डीप फ्रीजर, प्री कूलिंग कक्ष की भी व्यवस्था होगी. खाद्य मशीनरी का निर्माण कराया जायेगा. विकीरण यूनिट भी लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें