बेगूसराय में E-Scooter में हुआ जोरदार धमाका, क्वार्टर की छत उड़ी, देखें PHOTO
E-Scooter: बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में इलेक्ट्रिक स्कूटर में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि क्वार्टर की छत उड़ गयी. घटना में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
E-Scooter Blast: बीते कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरियों में आग लगने की अनेकों खबरें सामने आईं है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है. यहां रिफाइनरी टाउनशिप के एक क्वार्टर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. घटना रिफाइनरी कर्मी संजय कुमार के क्वार्टर नंबर F 3-33 हुई है. जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी कर्मी ने रात में अपनी ई-स्कूटर को चार्ज में लगा रहे थे. इसी दौरान स्कूटर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है. जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है.
स्कूटर में ब्लास्ट होने के बाद क्वार्टर में लगी आगघटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे की है. पीड़ित ने बताया कि दफ्तर से वापस लौटने के बाद वे अपनी इ-स्कूटर को चार्ज में लगा रहे थे. इसी दौरान चार्जिंग प्वाइंट में जोरदार धमाका हुआ. जिसके बाद देखते ही देखते पूरे क्वार्टर में आग फैल गयी. इस घटना कांड में क्वार्टर में रखा लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था.
घटना के बाद रिफाइनरी टाउनशिप में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने बताया कि आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया था. पहले हम लोगों ने आग को भरसक बुझाने कि कोशिश की. लेकिन प्रयास नाकाम रहने के बाद उन्होंने दमकल टीम को मामले की जानकारी दी. आग बुझाने के दौरान एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए.
पहले भी आ चुकी है ऐसी घटनाएंबता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी हो. पहले भी स्कूटर में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और क्या यह सुरक्षित हैं? इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में बातें हो रही हैं कि लेकिन इसका भविष्य कैसा है. पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं और इससे इन स्कूटरों की बैटरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.