पटना. सभी जिला मुख्यालयों में सौ बेडों के दो यूनिट वाली वृद्धाश्रम का निर्माण किया जायेगा. वहीं, जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त 63 अनुमंडल मुख्यालयों में 50 बेडों यानी एक यूनिट वाली वृद्धाश्रम का निर्माण होगा.
गुरुवार को विधान परिषद में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सात निश्चय पार्ट- 2 के तहत कुल 139 यूनिट वृद्धाश्रम संचालित करने का प्रस्ताव है.
उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम में नि:शुल्क रहने, खाने, चिकित्सा के अलावा मनोरंजन कार्यों के लिए सुविधा होगी. यह भी योजना है कि तीन माह में वृद्धजनों को किसी स्थान का टूर भी कराया जाये.
2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल आबादी में 7.4% वरिष्ठ नागरिक हैं. अभी वृद्धाश्रम सहारा योजना अंतर्गत गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थानों के माध्यम से पटना, पूर्णिया, भागलपुर, रोहतास, पश्चिमी चंपारण में संचालित किये जा रहे हैं.
Posted by Ashish Jha