Bihar Crime News: बिहार में एक ऐसा वाक्या सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार करती है. हवस एक बुजुर्ग पर इस कदर हावी हो गया कि उसने अब कुत्तों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. इस हकीकत को सुनने वालों को यकीन नहीं हो रहा कि एक बुजुर्ग जो अपनी उम्र लगभग पूरी कर चुका है वो अपनी हवस मिटाने के लिए कुत्ते को अपना निशाना बनाएगा. लेकिन एक वीडियो सामने आया और फिर हकीकत से पर्दा उठ गया. मामला थाना पहुंच गया और पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गया में कुत्ते के साथ गंदा काम मामले में रिटायर्ड कर्मचारी रामेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित की उम्र 80 वर्ष है और वो सरकारी कर्मी रहा है. एमआइजी-गांगोबिगहा-मेन रोड शहीद भगत सिंह कॉलोनी से रामपुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. सोमवार को कोर्ट में उसे पेश करने के बाद अब जेल भेज दिया गया है.
इस मामले को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी के विरुद्ध बोधगया थाने के न्यू ताराडीह-भागलपुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद रफी खान के बेटे मोहम्मद शायर खान के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Also Read: बिहार: राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर CBI रेड, लालू यादव के करीबी रहे अरुण यादव की हैं पत्नी
मोहम्मद शायर खान ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि वह एक फाउंडेशन से जुड़े हैं और जीवों की रक्षा व इलाज से संबंधित कामकाज देखते हैं. रविवार की सुबह 10 बजे उनके पास एक वीडियो प्राप्त हुआ. उस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति कुत्तों को खाना खिलाने के नाम पर अपने पास बुलाता था और इस दौरान कुत्ते के साथ गंदा करता था. इससे संबंधित वीडियो फुटेज भी उपलब्ध होने का दावा किया गया. इधर, मोहम्मद शायर के बयान पर रामपुर थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं आरोपित को चिन्हित किया गया और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.