19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी के बगीचे में मिला बुजुर्ग का शव, चाकू गोदकर की गयी हत्या

पूर्वी चंपारण के मझौलिया में चनायनबान पंचायत के वार्ड 14 स्थित कब्रगाह के पास बगीचे के रखवाले लक्ष्मण प्रसाद (50) की डंडों से पीट कर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया सरिसवा मार्ग को घंटों जाम रखा.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण के मझौलिया में चनायनबान पंचायत के वार्ड 14 स्थित कब्रगाह के पास बगीचे के रखवाले लक्ष्मण प्रसाद (50) की डंडों से पीट कर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेतिया सरिसवा मार्ग को घंटों जाम रखा. लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची तो उसे भी विरोध का सामना करना पड़ा. कई घंटों तक ग्रामीणों की पुलिस से बहस होती रही.

हत्या की वजह का खुलासा नहीं

हत्या की खबर के बाद पूरा गांव घटनास्थल पर पहुंच गया. सदर इंस्पेक्टर केके गुप्ता ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान मुफफ्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नं 4 निवासी लक्ष्मण पासवान के रूप में की गयी है, जो टेकमन प्रसाद का पुत्र था. बड़ी बेरहमी से लक्ष्मण पासवान की हत्या अपराधियों ने की है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाठी, टॉर्च और गमछा को घटनास्थल से बरामद किया है. मामले की तफ्तीश जारी है.

हत्या के विरोध में सड़क जाम

इधर, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा. सड़क जाम के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा है. इस दौरान बेतिया सरिसवा रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को भी आगे नहीं बढ़ने दिया. जिसके चलते पुलिस को गाड़ी से उतरकर पैदल फुलवारी तक जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें