लखनऊ: एनपीएस (New Pension Scheme) निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा गुरुवार को लखनऊ पहुंच गयी. तेलीबाग स्थित सिंचाई विभाग में यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. एनएमओपीएस (NMOPS) और अटेवा (ATEWA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु (Vijay Bandhu) के नेतृत्व में पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) बहाली की मांग को लेकर यह यात्रा 01 जून को बिहार के चंपारण से शुरू हुई थी.
विजय कुमार बंधु ने इस मौके पर कहा कि बिहार के चंपारण से शुरू हुई यात्रा का हर जगह शिक्षक, कर्मचारियों और आम जनता ने जोरदार स्वागत किया. सभी लोग पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) का समर्थन कर रहे हैं. बहुत जल्द पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होगी. एनएमओपीएस (NMOPS) के राष्ट्रीय सलाहकार नरेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर ‘वोट फ़ॉर ओपीएस’ अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाल करा ली. आप जिस दिन एकजुट हो जाएंगे उसी दिन पेंशन बहाल हो जाएगी.
Also Read: बिहार से यूपी पहुंची नई पेंशन निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा, पुरानी पेंशन बहाली के लिये कर्मचारी एकजुट
पीडब्लूडी के कर्मचारी नेता भारत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) हर शिक्षक व कर्मचारी का अधिकार है. इसलिये सभी अटेवा (ATEWA) के साथ एकजुट होकर लड़ाई लड़ें. लोक निर्माण विभाग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगा. अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि उप्र सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा शिक्षक, कर्मचारी लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के लिये वोट फ़ॉर ओपीएस (Vote For OPS) अभियान चलाएगा.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) का अभियान पूरे देश मे सफलता की ओर बढ़ रहा है. आज 6 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है. बहुत जल्द पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाल होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल करें अन्यथा शिक्षक कर्मचारी भी चुप नहीं बैठेगा.
लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव व महामंत्री डॉ. संजय शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद अटेवा के साथ तन-मन-धन से खड़ा है. सभी अटेवा का पूरा सहयोग करें. NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि 6 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल (Old Pension Scheme) होने से शिक्षकों व कर्मचारियों में भारी उत्साह है.
(Old Pension Scheme) सिंचाई विभाग के अमित यादव व नरेंद्र कुमार ने कहा कि NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा का लखनऊ में शनि मंदिर, एसजीपीजीआई ट्रामा सेंटर, लखनऊ विश्वविद्यालय, सेवा अस्पताल समेत कई स्थानों पर स्वागत किया गया. यात्रा में डीएन सिंह ऑल इंडिया रिटायर्ड एसोसिएशन, पीजीआई स्टाफ नर्सेज संघ, संजय रावत स्वास्थ्य विभाग, सुनील यादव लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन, कपिल वर्मा , डॉ. आशीष वर्मा मंडल अध्यक्ष, यश राठौर मंडलीय मंत्री, सुमन कुरील, नरेंद्र सिंह जाटव, राम चंद्र, मनोज यादव, रजत प्रकाश, सुनील वर्मा व सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी नेता शामिल थे.