पटना. राजद में मोटी पेंशन पाने वाले नेताओं को ऊपरी सदन पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. पार्टी इस बार नये लोगों को राज्यसभा और विधान परिषद भेजने को मन बना रही है.
राज्यसभा की खाली हो रही चार सीटों में राजद घटक दलों के सहयोग से दो सीटें पा सकता है. वहीं विधान परिषद की खाली हो रही सात सीटों में कम से कम तीन सीटें जीत सकता है. इन सीटों के लिए राजद के सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर चरम पर है.
पार्टी के हर मंच पर इसकी गर्माहट महसूस की जा सकती है. विधानमंडल और राज्य सभा में पहुंचने के लिए शीर्ष से लेकर सड़क तक के नेता लालायित दिख रहे हैं. इन सभी ने अपनी-अपनी बातें पार्टी सुप्रीमो तक पहुंचा रहे है कि वे सुपात्र का ही चयन कर रहे हैं.
राजद सूत्रों का कहना है कि आलाकमान लालू प्रसाद ने संदेश भिजवा दिया है, जिन्हें मोटी पेंशन मिल रही है, उनके लिए कम चांस हैं. नये लोग विधानमंडल और राज्य सभा भेजे जायेंगे. लालू प्रसाद ने यह संदेश अपने करीबियों के जरिये पहुंचवाया है.
फिलहाल चर्चा का यह दौर दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर तक है. नेता प्रतिपक्ष इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं.