13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में घर में घुस कर वृद्ध महिला की पिटाई, ओझा के साथ मिलकर काला जादू करने का है आरोप

काला जादू और अंधविश्वास माननेवाले एक परिवार ने एक 60 वर्षीय महिला के साथ मारपीट की है. परिवारवालों का आरोप है कि महिला ने ओझा के साथ मिलकर उसके परिवार के एक सदस्य पर काला जादू कर दिया, जिसके कारण उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के घुजा गांव की है.

औरंगाबाद. काला जादू और अंधविश्वास माननेवाले एक परिवार ने एक 60 वर्षीय महिला के साथ मारपीट की है. परिवारवालों का आरोप है कि महिला ने ओझा के साथ मिलकर उसके परिवार के एक सदस्य पर काला जादू कर दिया, जिसके कारण उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के घुजा गांव की है. जख्मी महिला की पहचान गांव के ही बैजनाथ शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में हुई है. महिला की पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो माह पूर्व हुई थी युवक की हादसे में मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमित्रा देवी का बेटा चार माह पूर्व एक सड़क हादसे में पहले घायल हुआ था, लेकिन उसके दो माह बाद हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. संयोग से उसी दिन गांव के अवधेश शर्मा के नाती की भी सड़क हादसे में मौत हो गयी. अवधेश शर्मा के परिवार का कहना है कि सुमित्रा देवी ने ओझा के साथ मिलकर यह सब किया है. सुमित्रा देवी ने ही उसके नाती पर ओझा के साथ मिलकर काला जादू किया है. नाती की मौत से सदमे में आये अवधेश शर्मा का पूरा परिवार सुमित्रा देवी को उसकी मौत का कारण मान रही है.

पति के साथ अकेली रहती है महिला

सुमित्रा देवी ने बताया कि उसका पूरा परिवार ओड़िशा में रहता है. यहां वो अपने पति के साथ अकेली रहती है. उसने कहा कि अवधेश शर्मा का परिवार किशोर की मौत का आरोप लगाकर उसे हमेशा प्रताड़ित करता रहा है. बुधवार को जब सुमित्रा देवी घर में अकेली थी, तो अवधेश शर्मा के लोगों ने उसपर हमला कर दिया. उसकी जमकर पिटाई की गयी है. इससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर, घटना के सम्बंध में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार में बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें