पटना के 60 महादलित टोलों में बुजुर्ग व्यक्ति करेंगे झंडोत्तोलन, गांधी मैदान में 12 विभाग की दिखेगी झांकियां
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान के अंदर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. शहरों में वाहनों की चेकिंग में तेजी लायी गयी है.
पटना. गांधी मैदान में गुरुवार को सुबह नौ बजे राज्यपाल झंडा फहरायेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बुधवार को जवानों ने परेड का अंतिम रिहर्सल किया. परेड में जवानों का जुनून व जोश दिखा. 26 जनवरी को 60 महादलित टोलों में उस समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन कार्यक्रम की मॉनीटरिंग के लिए पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
12 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन
विधि-व्यवस्था के लिए गांधी मैदान को चार सेक्टर व आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित कर 111 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान के सभी द्वारों व परिसर के अंदर 38 कैमरे लगे हैं. 12 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. आइजी, केंद्रीय प्रक्षेत्र राकेश राठी, डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह,एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, डीडीसी तनय सुल्तानिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: पटना के गांधी मैदान में कल सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन, सुबह से बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, देखें रूट प्लान
गांधी मैदान में त्रिस्तरीय सुरक्षा का प्रबंध
गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान के अंदर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. शहरों में वाहनों की चेकिंग में तेजी लायी गयी है और हर होटलों के साथ ही गेस्ट हाउस आदि की जांच की जा रही है. स्थानीय थाने के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त सुरक्षा बल को गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में लगाया गया है. पूरे गांधी मैदान को छह सेक्टर में बांटा गया है, जहां मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. इस बार गांधी मैदान में आम लोगों को समारोह में भाग लेने की अनुमति दी गयी है.