ओलंपिक खिलाड़ी ने तेजस्वी पर उठाया सवाल, कहा- झूठे वादों के दम पर सत्ता में आना चाहती है RJD
Bihar Politics: ओलंपिक खिलाड़ी और बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर बिहार की जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Prayagraj-45-1024x683.jpg)
बिहार के जमुई से भारतीय जनता पार्टी और ओलंपिक खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए श्रेयसी ने कहा कि पता नहीं तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव से किस बुनियाद पर ‘माई बहिन मान योजना’ सहित कई लुभाने वाले वादे कर रहे हैं. राजद झूठे वादों के दम पर सत्ता में आना चाहती है. लेकिन बिहार की जनता काफी समझदार है. वह बेवकूफ बनने वाली नहीं है. जिस तरह दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है, उसी तरह बिहार में तेजस्वी यादव का भी खाता नहीं खुलने वाला है.
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी एनडीए सरकार
श्रेयसी ने पत्रकारों से कहा कि वह एक ऐसी पार्टी से है जिसने अपने 99 प्रतिशत वादों को पूरा करके दिखाया है. महाराष्ट्र, हरियाणा और अब दिल्ली इसका प्रमाण हैं. इस दौरान उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि बिहार में निश्चित रूप से अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बनेगी.
बिहार के बड़े परिवार से संबंध रखती हैं श्रेयसी
बता दें कि श्रेयसी सिंह बिहार के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी है. श्रेयसी ने 2020 में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होते ही बीजेपी ने उन्हें वीवीआईपी सीट जमुई से टिकट दे दिया. श्रेयसी ने भी पार्टी को निराश नहीं किया और चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा की सदस्य बनी. उन्होंने इस चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार को 41 हजार 49 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. जमुई में उनको 79603 वोट हासिल हुए थे. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह भी सांसद रही हैं.