पटना में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की महाबैठक आज शुक्रवार को होने जा रही है. इस बैठक में शामिल होने 15 दलों के अध्यक्ष और शीर्ष नेता पटना आ रहे हैं. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी व दिल्ली और पंजाब के सीएम समेत कई नेता बैठक के एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही पटना पहुंच गए. वहीं आज शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्ला भी पटना पहुंच गए.
उमर अब्दुल्ला के अलावे शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार व कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य कई नेता पहुंचेंगे.
वहीं बैठक के एक दिन पहले गुरुवार से ही पटना में दिग्गजों का जुटान शुरू हो गया. गुरुवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अन्य नेता पटना पहुंचे.