19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus: पटना में पांच लोगों की कोरोना से मौत, एम्स में 65 संक्रमित मरीजों का चल रहा इलाज

पटना एम्स में शुक्रवार को पटना की 30 वर्षीया संध्या कुमारी, झारखंड की 55 वर्षीया गीता देवी, गया की 35 वर्षीया बबिता देवी और नालंदा की 70 वर्षीया कांति देवी की मौत कोरोना से हो गयी.

पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से चार महिला मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, 16 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. इसके अलावा 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में शुक्रवार को पटना की 30 वर्षीया संध्या कुमारी, झारखंड की 55 वर्षीया गीता देवी, गया की 35 वर्षीया बबिता देवी और नालंदा की 70 वर्षीया कांति देवी की मौत कोरोना से हो गयी. बुधवार को 13 नये कोरोना मरीजों को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.

पीएमसीएच में कोरोना से 50 साल के मरीज की मौत

एम्स पटना में शुक्रवार देर शाम तक कुल 65 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था, जिसमें पटना के आठ, भोजपुर, जमुई, झारखंड, नालंदा के मरीज शामिल हैं. शुक्रवार को शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 50 साल के अनिल कुमार नाम के एक मरीज की मौत हो गयी. पीएमसीएच के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ. अरुण अजय ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद परिजन अनिल 20 जनवरी को भर्ती कराये थे.

एनएमसीएच में कोविड जांच में 26 मरीज पॉजिटिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को हुए कोविड मरीजों की जांच में 95 लोगों के सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि वैशाली से आये 499 सैंपलों की जांच में 18 संक्रमित मिले हैं. जबकि सीतामढ़ी से आये 556 सैम्पलों की जांच में 12 संक्रमित मिले हैं. इस तरह पटना, वैशाली व सीतामढ़ी से कुल 1150 सैंपल जांच के लिए आये थे जिसमें 56 संक्रमित मिले हैं.

Also Read: बिहार में कोरोना पॉजिटव से ज्यादा ठीक होने लगे संक्रमित, 24 घंटे में मिले 697 नए मामले, ठीक हुए 1573 मरीज
श्री गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल में चार संक्रमित मिले

जिला अस्पताल का दर्जा पाये श्री गुरु गोविंद सिंह में शुक्रवार को 86 कोविड मरीजों की जांच हुई जिसमें एंटजेन किट से 68 सैम्पलों की हुई जांच में चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि 64 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 18 लोगों के सैम्पलों को संग्रह कर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें