पटना. कोरोना से मंगलवार को छह मरीजों की मौत हो गयी. पटना एम्स में चार व पीएमसीएच में दो मरीजों की जान चली गयी. वहीं जिले में 24 घंटे के अंदर 1218 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें 60 प्रतिशत पुरुष व 40 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा सात प्रतिशत नाबालिग बच्चेशामिल हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें सिर्फ एक प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक भर्ती होने वाले अधिकांश मरीजों में पहले से पुरानी बीमारी है. हालांकि सभी की हालत ठीक है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस को हराने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को पटना जिले में एक साथ 509 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. सभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 337 पहुंच गयी है.
एम्स में चार मरीजों की कोरोना इलाज के दौरान जान चली गयी. वहीं, 25 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मंगलवार को नवादा के 16 वर्षीय चंदन कुमार, कटिहार के 54 वर्षीय मनोज कुमार, दानापुर के 30 वर्षीय विफन कुमार जबकि पटना की 85 वर्षीय सुशीला देवी की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं, पीएमसीएच अस्पताल में दो मरीजों की मौत हो गयी़ इसमें सीवान जिले के 69 वर्षीय रविंद्र नाथ सिंह और सारण जिले के 60 वर्षीय राजेंद्र राय शामिल हैं.
शहर में तीन गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं. इनमें दो पीएमसीएच व एक शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं समय पूर्व जन्में एक बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.