14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हर दिन औसतन 199 और पटना में 33 लोग हो रहे गिरफ्तार, 91 फीसदी रही पिछले चार महीनों की सजा की दर

Bihar News: मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि दिसंबर 2021 में पूरे राज्य में हर दिन औसतन 24 लोग गिरफ्तार होते थे, जो अब बढ़ कर 199 हो गये हैं.

बिहार में शराब के निर्माण, तस्करी व सेवन के मामलों में दिसंबर 2021 के मुकाबले जुलाई 2022 में हर दिन होने वाली औसतन गिरफ्तारी आठ गुना बढ़ी है. पटना जिले में यह आंकड़ा 11 गुना तक पहुंच गया है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि दिसंबर 2021 में पूरे राज्य में हर दिन औसतन 24 लोग गिरफ्तार होते थे, जो अब बढ़ कर 199 हो गये हैं.

दिसंबर 2021 के मुकाबले बिहार में आठ गुनी बढ़ गयी गिरफ्तारी

इसी तरह, पटना जिले में दिसंबर 2021 में हर दिन औसतन मात्र तीन लोग गिरफ्तार होते थे, जिसके मुकाबले अब प्रतिदिन 33 लोगों की गिरफ्तारी हो रही है. खास कर 20 जून, 2022 से पटना जिले को पांच जोन में बांटे जाने के बाद गिरफ्तारियां बढ़ी हैं.

23 जुलाई तक 4219 मामलों में ट्रायल पूरा

गिरफ्तारियों के साथ ही अभियुक्तों को सजा दिलाने की दर में भी उछाल आया है. उत्पाद आयुक्त ने बताया कि पिछले चार महीनों का कंवीक्शन रेट (सजा दिलाने की दर) 91 फीसदी रहा है. 23 जुलाई तक 4219 मामलों में ट्रायल पूरा हो गया है, जिनमें 2766 ट्रायल एक मई, 2022 से 23 जुलाई, 2022 की अवधि में पूरे हुए. इस दौरान 2567 व्यक्तियों को सजा दिलायी गयी.

Also Read: Bihar News: मसौढ़ी रेल ओवरब्रिज के निर्माण की बाधा हुई दूर, रेल मंत्रालय ने नये एलाइनमेंट की दी मंजूरी

समन्वय के साथ काम करे पुलिस व मद्य निषेध विभाग सुनील मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को मद्य निषेध औरबिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ मद्य निषेध अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने दोनों विभागों को समन्वय के साथ काम करते हुए मद्य निषेध नीति को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि ट्रायल तथा सजा दिलाने की दर में और तेजी लायी जाये. इस बैठक में मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, डीजीपी एसके सिंघल, आइजी (मद्य निषेध) सहित संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें