कॉमर्शियल वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर परमिट होगा रद्द, परिवहन विभाग ने बिहार के सभी जिलों को भेजा पत्र
राज्य भर में बस, ट्रक, टेंपो सहित अन्य व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द होगा. परिवहन विभाग ने इस संंबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है. साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिलों को दिया है.
पटना. राज्य भर में बस, ट्रक, टेंपो सहित अन्य व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द होगा. परिवहन विभाग ने इस संंबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है. साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिलों को दिया है.
जब भी व्यावसायिक वाहन जांच की जायेगी, तो गाड़ियों में किस तरह का गाना बजाया जा रहा हैं. इसकी जांच करने में किसी तरह की कोई कोताही नहीं की जाये. जांच में गाड़ियों में अश्लील कैसेट भी मिले, तो उस गाड़ी पर कार्रवाई की जाये. साथ ही, अश्लील गाना बजाने पर गाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. यह निर्णय विभागीय बैठक के बाद लिया गया है.
बस-ऑटो में सबसे अधिक अश्लील गाने बजते हैं. इसलिए जहां भी लड़कियों के स्कूल-कॉलेज हैं, उन इलाकों में बस-ऑटो की सख्ती से रैंडम जांच की जायेगी. इसके लिए विभाग ने सभी डीटीओ, एमवीआइ व आरटीओ को पत्र भेजा गया है. इसमें साफ किया गया है कि अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द करने के साथ ही गाड़ी को तुरंत जब्त भी कर लेना है.
परिवहन विभाग को मिली हैं शिकायतें
परिवहन विभाग को हाल में इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद विभागीय बैठक की गयी है. बैठक में सभी जिलों से रिपोर्ट ली गयी कि ऐसी गाड़ियों की संख्या कितनी है. जब अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर सभी ऑटो, बस व अन्य व्यावसायिक गाड़ियों में अश्लील गाने बजते हैं.
Posted by Ashish Jha