14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में नये साल पर चकाचक हो जाएंगी शहर की ये सड़कें, अगले सप्ताह से निर्माण कार्य होगा शुरू

भागलपुर शहर में नये साल पर आपको ढूंढ़ने पर भी शहर की मुख्य सड़क पर गड्ढे नहीं मिलेंगे. चलने के लिए दोगच्छी से स्टेशन चौक होकर जीरोमाइल तक जाने वाली सड़क चकाचक मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर: नये साल में लोगों को ढूंढ़ने पर भी शहर की मुख्य सड़क पर गड्ढे नहीं मिलेंगे. चलने के लिए दोगच्छी से स्टेशन चौक होकर जीरोमाइल तक जाने वाली सड़क चकाचक मिलेगी. सड़क निर्माण को लेकर सारी अड़चनें दूर हो गयी है. इसका निर्माण अगले सप्ताह से शुरू होगा.

लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया गया

पथ निर्माण विभाग ने ठेका एजेंसी के नाम से ‘लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस’ जारी कर दिया है. वहीं, ठेका एजेंसी ने भी सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्य पर पथ निर्माण विभाग की ओर से 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जायेगी. सड़क कई जगहों पर पीक्यूसी (पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट) से पक्का किया जायेगा. वहीं, कुछ जगहों पर मास्टिक रोड का निर्माण होगा. संभावित स्थानों पर पैरापिट भी लगाये जायेंगे. जिससे सड़क पर दुुर्घटना का खतरा न रहे. सड़क बनने के साथ ब्लैक स्पॉट भी खत्म हो जायेंगे. जिससे आने वाले समय में उपरोक्त मार्ग पर वाहन दुुर्घटना का खतरा कम होगा.

मुस्लिम हाई स्कूल के पास 100 मीटर में बनेगा पीक्यूसी सड़क

इस रोड पर मुस्लिम हाई स्कूल के पास 100 मीटर में पीक्यूसी सड़क बनेगी. पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट का काम होने से यह सड़क मजबूत हो जायेगी. वर्तमान में नाले के पानी से यहां पर टूटी सड़क मिलती रही है. एक बार बन जाने के बाद सारी दिक्कतें दूर हो जायेगी.

15 महीने से मिनिस्ट्री में लंबित था फाइल

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली में चयनित ठेकेदार के नाम का फाइल लंबित थी. इस पर अब जाकर मुहर लगी है और पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा एलओए जारी किया गया है. दरअसल, सितंबर 2021 में टेक्निकल बिड खोला गया था. मुंगेर के एक, जमुई के दो और देवघर के एक ठेकेदार ने टेंडर भरा था. इसमें सफल ठेकेदारों का फाइनेंसियल बिड खोलने की प्रक्रिया अपनायी गयी थी. मुंगेर के ठेकेदार के नाम से टेंडर राशि से 09 प्रतिशत ज्यादा बिड रेट पर फाइनेंसियल बिड खुला था. इसके बाद फाइल की स्वीकृति के लिए मिनिस्ट्री भेज दिया गया था. तब से यह लंबित था. टेंडर राशि करीब 09 करोड़ रुपये का था.

15 महीने से मिनिस्ट्री में लंबित था फाइल

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली में चयनित ठेकेदार के नाम का फाइल लंबित थी. इस पर अब जाकर मुहर लगी है और पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर द्वारा एलओए जारी किया गया है. दरअसल, सितंबर 2021 में टेक्निकल बिड खोला गया था. मुंगेर के एक, जमुई के दो और देवघर के एक ठेकेदार ने टेंडर भरा था. इसमें सफल ठेकेदारों का फाइनेंसियल बिड खोलने की प्रक्रिया अपनायी गयी थी. मुंगेर के ठेकेदार के नाम से टेंडर राशि से 09 प्रतिशत ज्यादा बिड रेट पर फाइनेंसियल बिड खुला था. इसके बाद फाइल की स्वीकृति के लिए मिनिस्ट्री भेज दिया गया था. तब से यह लंबित था. टेंडर राशि करीब 09 करोड़ रुपये का था.

ट्रैफिक लोड के कारण रोजाना रात में बनेगी सड़क

दोगच्छी से जीरोमाइल जाने वाली शहर की इस मुख्य सड़क पर ट्रैफिक लोड जरूरत से ज्यादा है. इस कारण सड़क बनाने का काम दिन में नहीं होगा. सड़क निर्माण का कार्य रोजाना रात में ठेका एजेंसी द्वारा किया जायेगा.

सड़क बनने के बाद एजेंसी को ही पांच साल के लिए करना होगा मेंटेनेंस

सड़क जब बन कर तैयार हो जायेगी, तो इसे बनाने वाली एजेंसी को ही पांच साल के लिए मेंटेनेंस करना होगा. यानी, सड़क साल 2027-28 तक मेंटेनेंस में रहेगा और इस पर चलने में लोगों को दिक्कत नहीं होगी.

दोगच्छी से जीरोमाइल सड़क निर्माण के लिए मिनिस्ट्री से मुंगेर की एजेंसी के नाम की स्वीकृति मिल गयी है. एजेंसी को एलओए जारी कर दिया गया है. अगले सप्ताह से काम शुरू होगा. एजेंसी की ओर से सड़क निर्माण की तैयारी की जाने लगी है. सड़क निर्माण के लिए 9 माह से समय निर्धारित है मगर, यह तीन महीने में बन कर तैयार होगा- नवल किशोर सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें