मधुबनी. जिला में संभावित बाढ की खतरा से निपटने व आमजनों को सुरक्षित रखने का सख्त निर्देश शनिवार को जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने दिया. मंत्री संजय झा ने शनिवार को मधुबनी जिला में चल रही कई विभागीय योजनाओं का जायजा लिया. मंत्री झा ने कमला बलान बायां तटबंध के 49.50 वां किमी पर पिपराघाट के निकट डब्लू आर डी बिहार सरकार द्वारा कराये गये कटाव निरोधक कार्य व स्टील शीट पाइलिंग का लोकार्पण किया.
इस मौके पर मंत्री संजय झा ने जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्रित्व काल में मधुबनी सहित बिहार के सभी जिला का सर्वांगीण विकास जारी है.उन्होंने कहा कि मिथिलांचल सहित प्रदेशभर में बाढ की संभावित खतरों व आमजनों की सुरक्षा राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. संजय झा ने झंझारपुर रेलवे स्टेशन के निकट कमला बलान बायां तटबंध के 51 वां किमी के समीप कमला बलान नदी पर निर्मित पुराने रेल पुल की भेंट सफाई और पुल के अपस्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम में नदी तल से गाद सफाई कार्य का स्थल निरीक्षण किया.
मंत्री के कार्यक्रम दौरान विभाग के अधिकांश वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बताया गया कि जल संसाधन विभाग द्वारा कराए गए इस कार्य से क्षेत्र में बाढ़ से राहत मिलेगी.