छपरा में भीड़ का ऑन स्पॉट फैसला, दो युवकों को गोली मारकर भाग रहे अपराधी को पीट-पीट कर मार डाला
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला. मृत अपराधी की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र रवींद्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा (40 वर्ष) रूप में की गयी है.
एकमा (सारण). एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार में शुक्रवार की शाम एक अपराधी ने परसागढ़ निवासी दो युवकों को उमाशंकर मोड़ के समीप तरवनिया जाने वाली सड़क पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंच गये. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपित को भीड़ ने लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला. मृत अपराधी की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र रवींद्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा (40 वर्ष) रूप में की गयी है.
अस्पताल में चल रहा है घायल युवक का ईलाज
वहीं, गोली लगने से घायल परसागढ़ निवासी दोनों युवकों विभूति पटेल (18 वर्ष) व मन्नू पटेल (18 वर्ष) को उपचार के लिए एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की जानकारी पाकर एकमा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधी के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वारदात के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि, पुलिस के आपराधिक रिकॉर्ड में रवींद्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा के विरुद्ध हत्या, लूट, राहजनी अपहरण, चोरी, डकैती आदि अन्य संगीन आपराधिक मामले एकमा थाना समेत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
कल बेगूसराय में हुई थी अपराधी की पीट-पीट कर हत्या
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर अपराधियों की पिटाई से मौत की यह दूसरी घटना है. गुरुवार को बेगूसराय में अस्पताल के कर्मचारियों ने एक एक अपराधी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मृतक की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और यह जांच की जा रही है कि उसके खिलाफ कितनी एफआईआर और किस पुलिस स्टेशन में दर्ज थीं. मृतक की पहचान जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप में की गई है.
मरीज के साथ अस्पताल गया था चंदन
बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि चंदन एक मरीज के साथ रूप नगर गांव में रिया नर्सिंग होम में गया था. चंदन ने नर्सिंग होम के कर्मचारियों से अपने मरीज को स्लाइन चढ़ाने के लिए कहा, लेकिन कर्मचारियों ने इनकार कर दिया. इसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
अस्पताल में अपराधी की पीट-पीट कर हत्या
जब पीट-पीट कर हत्या की खबर चंदन के गांव तक पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण नर्सिंग होम के बाहर जमा हो गए और आग लगा दी. कुमार ने कहा कि हमने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. चंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इलाक में इस वारदात के बाद तनाव है.भारी तादाद में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और हालात काबू में किए.