Bihar Crime News: मुखबिरी के शक में भाई ने भाई का चाकू से रेता गला, विवाद का कारण पता कर रही पुलिस
Bihar Crime News: थानेदार सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पड़ोसी घायल को बाइक पर लादकर पास के निजी अस्पताल ले गये, जहां उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है.
पटना. राजीवनगर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर रोड नंबर पांच में भाई ने भाई का गला रेत दिया है. घटना शुक्रवार की शाम को हुई. इसी दौरान घर के बगल में रह रहा चचेरा भाई हर्षित कमरे में आया और रोहित का गला चाकू से काट दिया. घायल रोहित चौबे मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है और वह फिलहाल घर आये हुए था. मुखबिरी के आरोप में इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही राजीव नगर और दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
डीएसपी ला एंड आर्डर संजय कुमार भी थाना पहुंच गये. जिस कमरे में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही हर्षित बाइक से फरार हो गया. थानेदार सरोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पड़ोसी घायल को बाइक पर लादकर पास के निजी अस्पताल ले गये, जहां उसे आइसीयू में भर्ती किया गया है.
रोहित चौबे और चचेरा भाई हर्षित दोनों का घर आसपास ही है. घायल के पिता ने बताया कि हर्षित रोहित से रोज कम्प्यूटर सीखने आता था. शुक्रवार को भी शाम वह आया और सीधे गेस्ट रूम में चला गया. गेस्ट रूम में ही रोहित बैठा था. लेकिन कुछ देर बाद अचानक रोहित की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी.
जब ऊपर गेस्ट हाउस में गया तो देखा कि पूरे कमरे में खून पसरा है. रोहित के बगल में खून से सना चाकू गिरा है और उसी के पास भतीजा हर्षित भी खड़ा था. मैंने उसे पकड़ कर काफी पीटा और बोला ये क्या कर दिया और क्यों कर दिया. लेकिन जैसे ही मैं बेटे को बाइक पर बैठाकर अस्पताल भर्ती कराने के लिए ले जाने लगा कि हर्षित बाइक से फरार हो गया.
Posted by: Radheshyam Kushwaha