Bihar News: बड़े भाई के पोते के जन्मदिन पर पार्टी की चल रही थी तैयारी, निगरानी की टीम ने बोला धावा
Bihar News दीपक कुमार शर्मा के चांदमारी स्थित आवास पर निगरानी ने आठ घंटे तक छापेमारी की. कैश से संबंधित जितने भी कागजात मिले थे, उसके बारे में परिवार वालों से गहन पूछताछ की. कुछ आभूषण मिले थे, जिसका कागजात घरवालों ने दिखाया.
Bihar News: हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक के बड़े भाई अरुण शर्मा के पोते का जन्मदिन था. घर में तैयारी चल रही थी. इस बीच निगरानी की टीम ने धावा बोल दिया. उत्साह का माहौल पलभर में गम में बदल गया. परिवार के सारे लोग जहां जन्मदिन की तैयारी में लगे थे, वही निगरानी के पहुंचने के बाद पार्टी की सारी तैयारी थम गयी. दीपक कुमार शर्मा के चांदमारी स्थित आवास पर निगरानी ने आठ घंटे तक छापेमारी की. कैश से संबंधित जितने भी कागजात मिले थे, उसके बारे में परिवार वालों से गहन पूछताछ की. कुछ आभूषण मिले थे, जिसका कागजात घरवालों ने दिखाया.
बताया कि यह गिफ्ट में मिला है. उन्होने उसकी पक्की रसीद भी दी. कार्रवाई के दौरान निगरानी की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल स्वीच ऑफ करा जब्त कर लिया था. घर से बाहर किसी को निकलने की इजाजत नहीं थी. यहां तक की बाहर से किसी को अंदर भी नहीं जाने दिया गया. शाम छह बजे तक निगरानी की कार्रवाई चलती रही. आसपास के लोग अपने छत व खिड़की से ताक-झांक करते दिखे.
लोग समझ नहीं पा रहे थे कि पुलिस टीम यहां क्या करने आयी है. क्योकि अरुण प्राइवेट काम करते है. उनका पुत्र प्रफुल कुमार भी कैटरिंग का काम करता है. दीपक यहां यदा-कदा ही आते है. लोगों को जब पता चला कि दीपक के पटना स्थित आवास में निगरानी ने छापेमारी की है और वहां से करोड़ों रुपये कैश व आभूषण बरामद हुआ है, तब जाकर लोगों को सारा माजरा समझ में आया. लोग समझ गये कि आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापेमारी चल रही है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha