27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली के दिन स्कूल में फंदे से लटका मिला मां-बेटी का शव, ससुराल से कार नहीं मिलने से पति था नाराज

आरोपी दामाद ससुराल से कार की डिमांड कर रहा था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना इमामगंज थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास स्थिति एक जीएस पब्लिक स्कूल की है.

गया. दिवाली के दिन ही इंद्रदेव यादव के घर की लक्ष्मी का शव स्कूल के कमरे में पाया गया है. मां-बेटी का शव फंदे ले लटका हुआ मिलर है. इस सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों का शव पास के ही एक स्कूल से बरामद किया है. हत्या का आरोप महिला के दामाद पर लगा है. आरोपी दामाद ससुराल से कार की डिमांड कर रहा था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना इमामगंज थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास स्थिति एक जीएस पब्लिक स्कूल की है. मृतक मां-बेटी की पहचान आमस थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी इंद्रदेव यादव की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी और उसकी 6 साल की बेटी ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.

कार की मांग पूरी नहीं होने से नाराज था पति

बताया जा रहा है कि रूबी देवी के पिता का आरोप है कि उसका दामाद कार की मांग कर रहा था. इसको लेकर वह रूबी देवी के साथ अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दिया करता था. इसी बीच कार की डिमांड पूरी नहीं होने से नाराज आरोपी ने गला दबाकर मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया और शव को स्कूल में फांसी के फंदे से लटका दिया. स्कूल में मां-बेटी का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जट गई है.

Also Read: सामाजिक समरसता का प्रतीक है मां काली की पूजा, दीक्षा लेने के लिए जाति का कोई बन्धन नहीं

बोले एसएसपी

घटना के संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया पटना स्टेट हाइवे 69 पर स्थित एक स्कूल के हॉस्टल से रविवार को मां-बेटी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. महिला और उसकी बेटी कस शव आवासीय स्कूल के हॉस्टल में मिला है. फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना बतायी जा रही है. मृतक की पहचान आमस थाना क्षेत्र के बभंडी गांव निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी और उसकी 6 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है.

हर बिंदु पर जांच कर रही है पुलिस

एसएसपी ने बताया कि परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने को लेकर इमामगंज पुलिस को निर्देश दिया गया है. इमामगंज थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें