पीएम केयर फंड से लगेंगे डेढ़ हजार ऑक्सीजन प्लांट, नड्डा बोले- अपने-अपने जिले में प्लांट लगाने के लिए करें पहल जनप्रतिनिधि

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टास्क भी दिये. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी विपक्षी दल आइसोलेशन में चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2021 7:03 AM

पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार हमला किया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टास्क भी दिये. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी विपक्षी दल आइसोलेशन में चले गये.

इन दलों ने हर मौके पर सिर्फ राजनीति की. वैक्सीन का मसला हो या अन्य किसी चीज, वे हर मामले में सिर्फ लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम कर रहे हैं. उनका मकसद सिर्फ भ्रांतियां फैलाना और लोगों को गुमराह करना है, ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके.

लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प का परिणाम है कि देश में अब तक 31 करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षित टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन की आवधारणा को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें.

नड्डा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि सप्ताह में दो दिन अपने-अपने क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों का दौरा करें और वहां की स्थिति को देखें. साथ ही लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करें. इसके अलावा छोटे-मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करने के लिए लोगों की मदद करें. गरीब कल्याण योजना में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्रयास करें.

वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को लागू करने में मदद करें. नगर मंडल के कार्यकर्ता रेड़ी या फेरी वालों को समय पर लोन दिलाने में सहायता करें. उन्होंने किसान मोर्चा से कहा कि सही किसानों को शामिल करते हुए एफपीओ बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि देश में दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन के 859 करोड़ डोज का निर्माण हर महीने होने लगेगा. सरकार कोरोना से बचाव के हर संभव उपाय कर रही है.

इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से नयी दिल्ली से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह समेत अन्य जुड़े हुए थे, जबकि प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी समेत अन्य मौजूद थे.

पीएम केयर फंड से डेढ़ हजार ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे

नड्डा ने कहा कि पीएम केयर फंड से करीब डेढ़ हजार ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना है. सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिले में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पहल करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्वामित्व योजना चला रहा है, जिसमें ड्रोन के माध्यम से गांवों की मैपिंग होगी और लोगों को उनकी संपत्तियों से जुड़ा प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा. यह योजना देश के सात हजार 890 गांवों में लागू की गयी है. इससे लोगों को प्रोपर्टी का अधिकार मिलेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version