22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC पेपर लीक मामले में बाढ़ से एक गिरफ्तार, प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका बरामद

पुलिस ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होते ही जैसे ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटी गयी. कुछ देर के बाद परीक्षा के पर्यवेक्षक को झांसा देकर विवेकानंद फरार हो गया. जब उत्तर पुस्तिका की काउंटिंग होने लगी, तो मामला प्रकाश में आया था.

पटना (बाढ़): बीएसएससी द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तर की परीक्षा में पुलिस ने एक और आरोपित को बाढ़ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुछ प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका भी बरामद की गयी है.

खगड़िया जिला पुलिस ने बाढ़ पुलिस के सहयोग से पकड़ा

गुरुवार की देर रात खगड़िया जिले के चित्रगुप्त थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाढ़ पुलिस के सहयोग से भटगांव में छापेमारी की. यहां से विवेकानंद को घर से गिरफ्तार कर लिया. विवेकानंद के घर के बगल में पुआल की ढेर से पुलिस ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका भी बरामद कर ली.

परीक्षा प्रारंभ होते प्रश्न पत्र लेकर भागा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होते ही जैसे ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका बांटी गयी. कुछ देर के बाद परीक्षा के पर्यवेक्षक को झांसा देकर विवेकानंद फरार हो गया. जब उत्तर पुस्तिका की काउंटिंग होने लगी, तो मामला प्रकाश में आया.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इसके बाद गहनता से जांच करने पर विवेकानंद परीक्षा में शामिल होने के बाद फरार पाया गया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और पता के आधार पर बाढ़ थाना पहुंची और थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार के सहयोग से छापेमारी करते हुए विवेकानंद को गिरफ्तार कर लिया. खगड़िया पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.

इससे पूर्व पांच को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि बीते शुक्रवार को बीएसएसी की पहली पाली की परीक्षा के पेपर रद्द हुए थे. इसमें ईओयू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. बताया गया कि पेपर मोतिहारी से लीक हुए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा के भी पेपर लीक होने की खबरें आने लगी. पेपर वायरल होने का दावा किया जाने लगा. इसपर आयोग की ओर से नोटिस जारी हुआ है जिसमें छात्रों से सबूत मांगे जा रहे और सबूत भेजने के बाद ही जांच की बात की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें