डेहरी SDM की गाड़ी पर पथराव मामले में एक गिरफ्तार, कई ठिकानों पर छापेमारी

थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि एसडीएम के वाहन पर पथराव मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी अरविंद कुमार पिता कामेश्वर सिंह को रुद्रपुरा गांव का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है साथ ही 2 नामजद सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 10:53 AM

रोहतास. रोहतास स्थित डेहरी के कोल डिपो में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने गये एसडीएम की टीम पर हमला मामले में डेहरी थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दअरसल पुलिस निरीक्षक सह डेहरी थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि एसडीएम के वाहन पर पथराव मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी अरविंद कुमार पिता कामेश्वर सिंह को रुद्रपुरा गांव का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है साथ ही 2 नामजद सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

लगातार चल रहा छापेमारी अभियान

वही खनन विभाग के अधिकारी की माने तो कोल डिपो में अवैध बालू डंपिंग करने के मामले में जमीन मालिक देवंती कुंवर जो भेड़िया गांव की रहने वाली हैं उन पर केश दर्ज करने के साथ साथ एक लाख 5 हजार 625 रुपए जुर्माना भी किए गए हैं वही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

कोल डिपो में गये थे छापेमारी करने

चार सितम्बर की देर शाम डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ और डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कोल डिपो में छापेमारी करने गये थे. धरपकड़ के दौरान बेखोफ बालू माफियाओं ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया था. बताते चलें कि बालू माफियाओं के हमले में एसडीएम सौरभ बाल-बाल बच गए थे पर उनका बॉडीगार्ड संटू कुमार घायल हो गए थे, जिनका इलाज जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज हस्पताल में चल रहा है.

बोले थानाध्यक्ष

डेहरी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि बालू माफियाओं के द्वारा अनुमंडलाधिकारी के वाहन पर पथराव मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है दो पर नामजद सहित कई अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया है आरोपियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है आज भी बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया है. किसी भी कीमत पर बालू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version