भारत-नेपाल सीमा पर 11 ड्रोन कैमरों के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने 11 ड्रोन कैमरे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. हरलाखी प्रखंड के बॉर्डर पर तैनात गंगौर 48वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को चार चक्का वाहन को तलाशी के लिए रोका.
बासोपट्टी (मधुबनी). भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने 11 ड्रोन कैमरे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. हरलाखी प्रखंड के बॉर्डर पर तैनात गंगौर 48वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार को चार चक्का वाहन को तलाशी के लिए रोका.
तलाशी में वाहन से 11 ड्रोन कैमरे मिले. गिरफ्तार विनय कुमार हरलाखी थाने के पिपरौंन गांव का रहनेवाला है. उसने पूछताछ के दौरान कई जानकारियां दी हैं.
जब्त ड्रोन कैमरे व चार चक्का वाहन के साथ धंधेबाज को एसएसबी ने हरलाखी पुलिस के हवाले कर दिया है. एसएसबी के कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि गंगौर कैंप के जवानों ने गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की.
आरोपित ने दिधिया से गाड़ी में 11 ड्रोन कैमरे लेकर साहरघाट पहुंचाने की जानकारी दी है. उसने दो अन्य का नाम भी बताया है. आरोपित ने छह सौ रुपये में साहरघाट में यह ड्रोन पहुंचाने की बात कही है.
Posted by Ashish Jha