Bihar News: भागलपुर के अकबरनगर में एनएच-80 पर रसीदपुर गांव के पास एबीएस स्कूल से आ रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. वैन में सवार श्रीरामपुर गांव के बंटी यादव का पुत्र अभिराज कुमार (07) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं सात बच्चे जख्मी हो गये. मौत की खबर मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच हंगामा करने लगे. हंगामा होता देख स्कूल प्रबंधक सहित सभी शिक्षक फरार हो गये.
परिजन व ग्रामीणों ने थाना चौक पर बच्चे का शव रख कर सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन बच्चों को लेकर घर आ रहा था. चालक की लापरवाही से दुर्घटना हुई है. वाहन का चक्का जाम था, लेकिन स्कूल प्रबंधक ने ध्यान नहीं दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु, सीओ रवि कुमार समेत अंचल इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
प्रशासन ने परिजनों को स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जाम हटाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं सड़क जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा.
Also Read: Bihar Breaking News Live: पटना के यारपुर में पुलिस पर हमला, शराब तस्कर को छुड़ाया
अवैध तरीके से स्कूल वाहन के संचालन की जानकारी भी प्रशासन को मिली है. बताया जा रहा है कि वाहन का कोई कागजात सही नहीं है. वहीं ड्राइवर के पास भी लाइसेंस नहीं है. बीडीओ ने कहा कि इसपर कार्रवाई की जाएगी. वाहन चालक समीर ने बताया कि वाहन खराब होने की सूचना स्कूल प्रबंधक को दे दी थी लेकिन उसके बाद भी वाहन की मरम्मत नहीं करायी गयी. वाहन का पिछला चक्का जाम होने की वजह से फंस रहा था. जिससे संतुलन खोकर वाहन पलट गया. पुलिस ने वाहन चालक को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया.
Published By: Thakur Shaktilochan