Loading election data...

एटीएम में कैश भरने के दौरान ही गायब हो गये एक करोड़ 12 लाख

दरौली. दरौली थाने के सामने स्थित एसबीआइ की एटीएम में पैसा भरने के दौरान एक कर्मी के मूर्छित होने के बाद एक करोड़ 12 लाख रुपये गायब हो गये. इस मामले में जांच के बाद एटीएम में रुपये भरनेवाली कंपनी के अधिकारी मुन्ना कुमार ने कैश भरने वाली टीम में शामिल दो कस्टोडियन, दो सुरक्षाकर्मी व एक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2020 10:36 PM

दरौली. दरौली थाने के सामने स्थित एसबीआइ की एटीएम में पैसा भरने के दौरान एक कर्मी के मूर्छित होने के बाद एक करोड़ 12 लाख रुपये गायब हो गये. इस मामले में जांच के बाद एटीएम में रुपये भरनेवाली कंपनी के अधिकारी मुन्ना कुमार ने कैश भरने वाली टीम में शामिल दो कस्टोडियन, दो सुरक्षाकर्मी व एक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. रुपये गायब होने को मिलीभगत का मामला बताया जा रहा है.

अपने आवेदन में सीएमएस इंफोसिस लिमिटेड कंपनी के अधिकारी मुन्ना कुमार ने बताया कि बुधवार को मुख्य शाखा से एक करोड़ 86 लाख की निकासी हुई. उस पैसे को लेकर टीम महादेवा ओपी के पास स्थित एटीएम गयी. वहां पर पैसे डालने के बाद मैरवा में एटीएम में पैसे डाले. उसके बाद जब टीम दरौली पहुंची तो बैग में एक करोड़ 12 लाख रुपये थे.

गोपालगंज जिले के हथुआ थाने के निवासी कस्टोडियन शशिकांत तिवारी दरौली में एसबीआइ की एटीएम में पैसा डालने के लिए अंदर गये, लेकिन कुछ ही देर में वह चक्कर खाकर गिर गये, जिससे सभी रुपये बिखर गये. यह देखकर सुरक्षाकर्मी शैलेंद्र सिंह ने इसकी सूचना कंपनी के जिला प्रबंधक प्रताप को दी. इसके बाद उन्होंने मैरवा एटीएम में पैसा भरने के दौरान उतर गये कस्टोडियन छोटे लाल गुप्ता को दरौली भेजा तो उसने बिखरे पैसे को बटोर कर एटीएम में भर दिया.

बेहोश पड़े गार्ड शशिकांत तिवारी को सभी लोगों ने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया. शाम को कैश मिलाने के दौरान पाया गया कि एक करोड़ 12 लाख रुपये नहीं है, जो कि बैग में ही रखे गये थे. पूछताछ के दौरान गार्ड ने गाड़ी में ही छोड़ने की बात कही, जबकि चालक और गनमैन ने बैग को एटीएम के अंदर रखने की बात बतायी.

इस घटना में ड्यूटी के दौरान रहे दोनों कस्टोडियन शशिकांत तिवारी, छोटे लाल गुप्ता व दोनों गनमैन शैलेंद्र सिंह तथा राजकिशोर और चालक अशोक चौधरी को आरोपित करते हुए कंपनी के हाजीपुर के शाखा प्रबंधक मुन्ना कुमार ने दरौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version