नालंदा. बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब के धंधेबाज नित्य नये तरीके का इस्तेमाल कर दूसरे राज्य से शराब कर तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में नालंदा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और धंधेबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब से लदा कंटेनर को जब्त किया है.
कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. कंटेनर में 992 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के बाद रात्रि में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान चन्दकुरा के पास हिलसा की ओर जा रहे एक कंटेनर को रोका गया. उसकी जांच की गयी तो शराब बरामद हुआ.
पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर को जब्त कर लिया है. चालक से पूछताछ कर पुलिस धंधेबाज़ों की पहचान के प्रयास में जुटी है. थाना प्रभारी ने कहा कि जिले में शराब की इतनी बड़ी खेप पुलिस ने पहली बार पकड़ा है. चालक से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि शराब की कहां और किसे डिलीवरी करनी थी. कौन-कौन लोग उसके साथ शामिल हैं.
रविवार सुबह ही समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया था. जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए मूल्य की बतायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि शराब कारोबारी हेतिमपुर गांव के समीप शीशम बागान में चोरी-छिपे शराब की बड़ी खेप ट्रक से उतार रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिली.
सूचना मिलते ही पुलिस शीशम बगान पहुंची. पुलिस को आते देख ट्रक चालक सहित जुटे सभी कारोबारी भाग निकला. पुलिस ने बगान से 184 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया. बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक की बतायी जा रही. पुलिस ने मौके से एक ट्रक, पिकअप व कारोबारी की कार को भी जब्त किया.