माह में एक दिन बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में कामकाज निबटायेंगे उद्योग मंत्री, उद्यमियों को मिलेगी ये सुविधा

मई से हर माह में एक दिन उद्योग विभाग का कामकाज बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में निबटाया जायेगा. ताकि उद्यमियों और कारोबारियों को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2021 9:35 AM

पटना. मई से हर माह में एक दिन उद्योग विभाग का कामकाज बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में निबटाया जायेगा. ताकि उद्यमियों और कारोबारियों को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

इस दिन उद्योग विभाग और बियाडा के अधिकारी यहां मौजूद रहेंगे. ये बातें सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहीं.

इसके पूर्व बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि नये मंत्री काफी ऊर्जावान हैं और सूबे के उद्योग को नयी मुकाम पर ले जाने की इनकी सोच स्पष्ट है. वहीं, चैंबर के वरीय सदस्य सुभाष पटवारी ने उद्योग मंत्री को मांग पत्र सौंपा.

बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हुसैन ने कहा कि राज्य के बुनकरों के उत्पादों और कपड़ों की खरीदारी खादी मॉल से करें. इसके लिए वे मंत्री और विधायक को पत्र लिख रहे हैं.

महिला विधायक से खरीदारी कराने की जिम्मेदारी विधायक श्रेयसी सिंह को दी गयी है. वहीं, पुरुष विधान पार्षद की जिम्मेदारी संजय मयूख को दी गयी है. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा अनुसूचित जाति-जन जाति तथा पिछड़े वर्ग की महिला उद्यमियों को पांच लाख रुपये का अनुदान बिना ब्याज के दिया जा रहा है. वहीं, सामान्य वर्ग की महिला उद्यमी को पांच लाख रुपये तक का अनुदान मात्र एक फीसदी ब्याज पर दिया जा रहा है.

उद्योग नीति में होनेवाला है संशोधन

सरकार उद्योग नीति में संशोधन करने वाली है. आने वाले दिनों में बिहार इथेनाॅल नीति बनाने वाला पहला राज्य बनेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जल्द करेंगे. इससे राज्य के गन्ना, मकई और चावल उत्पादन करने वाले किसानों को काफी फायदा मिलेगा. फ्री होल्ड जमीन को लेकर सरकार काफी गंभीर है.

सरकारी जमीनों पर खादी मॉल बनाने की है योजना

हुसैन ने कहा कि शहर की कीमती सरकारी जमीनों पर खादी मॉल बनाने की योजना है और दरभंगा में हाट बनेगा. नये औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जा रही है. इनमें टेक्सटाइल, आइटी, टॉय, लेदर आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग उम्मीदों का विभाग नहीं विश्वास का विभाग है.

प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन फैक्टरी को जबरन कोई बंद नहीं करा सकता है. हुसैन ने कहा कि एमएसएमइ की राज्य के विकास में अहम भूमिका है. इस सेक्टर ने बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दे रखा है. सरकारी विभागों में एमएसएमइ उत्पादों की खरीदारी की व्यवस्था सरकार कर रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version