19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानमंडल का एक दिवसीय मॉनसून सत्र आज ज्ञान भवन में

बिहार विधानमंडल का एक दिवसीय मॉनसून सत्र सोमवार को पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है.

पटना : बिहार विधानमंडल का एक दिवसीय मॉनसून सत्र सोमवार को पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है. कोरोना के मद्देनजर दशकों बाद विधानमंडल का सत्र इसके अपने परिसर से बाहर आयोजित किया गया है. विधानसभा के 16वें सत्र की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का संबोधन होगा. इसके बाद विधानसभा में अध्यासी सदस्यों का मनोनयन किया जायेगा. कार्य मंत्रणा समिति गठित की जायेगी.

राज्यपाल के अध्यादेशों की प्रति विभागीय मंत्री सदन के पटल पर रखेंगे. पिछले सत्र में दोनों सदनों द्वारा पारित और राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयक सदन की पटल पर रखे जायेंगे. विधानसभा की समितियों का प्रतिवेदन और अन्य कागजात सदन की पटल पर रखे जायेंगे. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण पेश किये जायेंगे. सदन की कार्यवाही स्थगित रहने के दौरान दिवंगत सदस्यों के बारे में शोक प्रकट किया जायेगा.वहीं विधान परिषद के 195वें सत्र की शुरुआत में नये सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. परिषद के कार्यकारी सभापति संबोधन कर सत्र की शुरुआत करेंगे.

इसके बाद प्रभारी मंत्री अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखेंगे. इनमें बिहार माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2020, बिहार कराधान विधि (समय-सीमा प्रावधानों का शिथिलीकरण) अध्यादेश 2020, बिहार कराधान विधि (संशोधन) अध्यादेश, 2020 एवं बिहार माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश 2020, ठेका श्रम (विनियमन और उत्सादन) (बिहार संशोधन) अध्यादेश 2020, औद्योगिक विवाद (बिहार संशोधन) अध्यादेश 2020, कारखाना (बिहार संशोधन) अध्यादेश 2020, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार (संशोधन) अध्यादेश 2020, बिहार नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2020 और बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद (संशोधन एवं विधि मान्यकरण) अध्यादेश 2020 शामिल हैं. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरण सदन पटन पर रखे जायेंगे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें