18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में आंगन की दीवार गिरने से एक की हुई मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

मरनेवाले अधेड़ की पहचान मल्हीपुर गांव गांव निवासी द्वारिका प्रजापति के रूप में हुई है. वहीं, घायल रोगी पासवान और बुचू पासवान का निजी क्लिनिक में इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया.

रोहतास. जिले के चेनारी थाना क्षेत्र मल्हीपुर गांव में बुधवार की सुबह एक घर में आंगन की दीवार गिर गयी, जिसके चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मरनेवाले अधेड़ की पहचान मल्हीपुर गांव गांव निवासी द्वारिका प्रजापति के रूप में हुई है. वहीं, घायल रोगी पासवान और बुचू पासवान का निजी क्लिनिक में इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया.

दो लोगों को लगी है गंभीर चोट

घटना के संबंध में बताया जाता है कि द्वारिका प्रजापति अपने आंगन में दीवार के पास सोया हुआ था और उसका पड़ोसी रोगी पासवान, बुचू पासवान भी सोये हुए थे. बुधवार की सुबह अचानक आंगन की दीवार गिर गयी. इसमें तीनों उसके नीचे दब गये. परिजनों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन द्वारिका प्रजापति की मौत हो चुकी थी, जबकि रोगी पासवान और बुचू पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. रोगी पासवान और बुचू पासवान को एक निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया. दोनों के कमर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी दीवार बारिश के कारण गिर गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

चिनारी के थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि एक कच्चा का मकान गिर गया है उसमें कुछ लोग दबे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि तीन लोग दबे हुए हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है. दो को बेहतर इलाज के लिए तुरंत बनारस भेज दिया गया. मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें