Bihar Crime News सहरसा में दो पक्षों में के बीच मारपीट में एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने घर और वाहनों को जलाया
बिहार के सहरसा में दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दो घर और कई वाहनों में आग लगा दिया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
सहरसा में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटनास्थल रनक्षेत्र में तब्दील हो गया है. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घर समेत तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना सदर थाने के कहरा कुटी के पास की है. जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को पहले समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने तब पुलिस लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को वहां से हटाया.
वार्ड संख्या छह निवासी वाणारसी पासवान व भवेश पासवान के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. भवेश पासवान रविवार को कुछ असमाजिक तत्वों के साथ विवादित जमीन पर चाहरदीवारी करने लगे. जिसका विरोध करने पर गोलीबारी हुई. जिसमें छोटे यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गोली उसके छाती पर लगी थी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू ही की थी कि सैकड़ों की संख्या में युवक घटनास्थल पहुंच तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. कई घंटों तक पुलिस के सामने असमाजिक तत्व उत्पात मचाते रहे.
इस दौरान पुलिस जब समझाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगा. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पुलिस केंद्र व आसपास के थाना से पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.पुलिस ने आरोपी पक्ष के घर में कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. असमाजिक तत्व सभी को बाहर निकालने की मांग कर रहे थे. पुलिस पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे सभी घर में घुस कर उसे बाहर निकालने का प्रयास करने लगे.
इनपुंट- श्रुतिकांत/मुकेश