बिहार: जमुई में वज्रपात से दो भाइयों व तीन मवेशियों की मौत, एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा
Bihar News: जमुई में मौसम का मिजाज बदला और मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी. वहीं वज्रपात की चपेट में आकर जिले में फिर से दो मौत हुई हैं. दो चचेरे भाइयों के ऊपर बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गयी. वहीं ठनके की चपेट में आकर एक व्यक्ति जख्मी है जबकि तीन मवेशियों की मौत हुई.
जमुई में लोगों को भीषण गर्मी से अब राहत मिली है. मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दी तो मौसम सुहाना बन गया लेकिन वज्रपात की घटनाएं लगातार घट रही है. ठनके की चपेट में आकर अब दो और लोगों की मौत हुई है. बीते बुधवार को हुई बारिश में अलग-अलग दो स्थानों पर हुए वज्रपात में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं वज्रपात की चपेट में आने से तीन मवेशियों की भी मौत हो गयी.
वज्रपात का कहर
बीते बुधवार को हुई बारिश में अलग-अलग दो स्थानों पर हुए वज्रपात में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत भालुका गांव निवासी 14 वर्षीय मनीष मांझी पिता श्यामसुंदर मांझी और नौ वर्षीय साजन मांझी पिता उपेंद्र माझी हैं. जबकि घायल व्यक्ति थाना क्षेत्र के ही निचली टेंगहरा गांव निवासी धारो यादव पिता हरिचरण यादव है.
बकरी चराने निकले थे दो भाई
जानकारी के अनुसार, मरनेवाले दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे. वे बीते बुधवार देर शाम अपने घर से निकट सिमरा बहियार में बकरी चरा रहे थे. जब आंधी-पानी में दोनों पेड़ के निकट जाकर खड़े हो गये थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और दोनों चपेट में आ गये.
Also Read: विपक्षी दल की बैठक में कांग्रेस से क्या चाहते हैं अरविंद केजरीवाल? जानें राज्यसभा में क्यों मांग रहे साथ..
पेड़ के नीचे झुलसे पड़े थे दोनों बालक, एक की मौत
परिजनों ने बताया कि देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे, तब हमलोग ढूंढते हुए वहां पहुंचे. देखा कि दोनों पेड़ के नीचे झुलसे पड़े थे. आनन-फानन में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के माता-पिता सहित सगे संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल है. एक साथ दो बच्चे की मौत से पूरा गांव सदमे में है.
वज्रपात की चपेट में आने से जख्मी
दूसरी घटना बरहट थाना क्षेत्र के ही टेंगहरा गांव में घटित हुई, जहां वज्रपात की चपेट में आने से धारो यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. गांव की किसी महिला की नजर उन पर पड़ी तो उसने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक ले गये. मरीज की हालत स्थिर है.
सोनो में वज्रपात की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत
सोनो प्रखंड अंतर्गत सोनो पंचायत के मंजरौ सोनराडीह में बीते बुधवार की शाम तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आने से तीन मवेशी की मौत हो गयी. तीनों मवेशी सोनराडीह निवासी किसान मदन यादव के हैं. मृत मवेशी में दो दूधारू गाय व एक बाछी थी.
बारिश में पेड़ पर गिरी बिजली, नीचे खड़े मवेशियों की मौत
घटना के संदर्भ में मदन यादव के पुत्र मनीष ने बताया कि बीते बुधवार की शाम बरमसिया बहियार में दर्जनों मवेशी घास चर रहे थे. तभी अचानक बारिश होने लगी. वर्षा होने के कारण सभी मवेशी इधर-उधर भागने लगे. मेरे तीनों मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ. चपेट में आकर तीनों की मौत हो गयी. पशुपालक मदन यादव ने बताया कि दूध बेचकर और थोड़ी बहुत खेतीबारी कर हमलोग गुजारा करते हैं. इस घटना से मेरे पूरे परिवार के सामने संकट पैदा हो गया है.
Published By: Thakur Shaktilochan