बिहार: पश्चिम चंपारण में ठनके की चपेट में आकर मजदूर की मौत, पेड़ के नीचे खड़ा दूसरा व्यक्ति बुरी तरह झुलसा
बिहार में अब अलग-अलग जगहों पर बारिश दस्तक देने लगी है. मंगलवार को पश्चिमी चंपारण में भी बारिश ने लंबे इंतजार के बाद दस्तक दी. मौसम का मिजाज बदला तो लोगों को राहत जरूर मिली लेकिन दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. जिनमें एक की मौत हो गयी.
बिहार के पश्चिमी चंपारण में लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को तेज बारिश हुई. बारिश की दस्तक से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन इस दौरान एक घर में मातम भी पसर गया. बारिश और वज्रपात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक युवक की मौत हो गई. वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया और वह व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
खेत में पानी पटाने के दौरान बिगड़ा मौसम तो पेड़ के नीचे गए
थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड नंबर 05 के निवासी मुन्ना शर्मा व विनय कुमार मैघौली चौक से पश्चिम त्रिवेणी केनाल के बगल में खेत में पानी पटा रहे थे. इसी दौरान मंगलवार को अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए दोनों भागकर एक पेड़ के नीचे छिप गए. इसी बीच अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली विशाल वृक्ष पर गिर गयी. जिससे दोनों बिजली की चपेट में पड़ गए.
एक की मौत, दूसरा बुरी तरह झुलसा
घटनास्थल पर ही मुन्ना शर्मा की मौत हो गई जबकि विनय कुमार बुरी तरह झुलस गया और वहीं पर बेहोश हो गया.मिली जानकारी के अनुसार झुलसे युवक को अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज में इलाज के लिए ले जाया गया है.सूचना पाते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. घटना की खबर सुनकर जहां परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल हुआ. वही गांव क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा है.
Also Read: PHOTOS: बिहार में योग दिवस के कार्यक्रमों की देखें तस्वीरें, आम लोगों व भाजपा नेताओं ने
भी किया योगाभ्यास
परिजनों में मचा कोहराम
मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी शांति देवी व उनके बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे आठ बच्चों को छोड़ गया है.जिसमें पांच लड़की और तीन लड़के हैं. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार में एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था जिसकी मेहनत मजदूरी पर आठ बच्चे और पत्नी का भरण पोषण होता था.