23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में हुआ बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर

पटना में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिट्टी धंसने के चलते हादसा हो गया. इस हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गये. जिसमें से की एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मिट्टी धंसने के चलते हादसा हो गया. इस हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गये. जिसमें से की एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य लोगों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मश्क्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला. दोनों मजदूरों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है. जहां दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

लिफ्ट के लिए मिट्टी की खुदाई

बता दें कि घटना एसपी वर्मा राेड की है. यहां निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट में लिफ्ट के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान मलबा गिरा और तीन मजदूर दब गये. इनमें एक 35 वर्षीय मजदूर सुरजीत दास की दम घुंटने से मौत हो गयी, जबकि दाे मजदूर घायल हाे गये. सभी पटना जिले के बेहरावां के रहने वाले हैं. घायल मजदूर सगुनी व कट्टा काे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.

एसपी वर्मा रोड की घटना

घटना पटना के एसपी वर्मा रोड की है. जानकारी के मुताबिक हादसे मिट्टी धंसने के चलते हुई है. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गयी. पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

दिसंबर 2022 में अपार्टमेंट का निर्माण हुआ था शुरू

मजदूराें के अनुसार दिसंबर 2022 से अपार्टमेंट का निर्माण कार्य जारी है. इसके बिल्डर राजेश उपाध्याय हैं और ठेकेदारी का काम रणधीर चाैधरी कर रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि पहले यहां पुराना भवन था, जिसे तोड़ दिया गया है. फिलहाल तीन हजार वर्गफुट में अपार्टमेंट के बेसमेंट बनाने का काम चल रहा है. बेसमेंट करीब दस फुट नीचे बनाया जा रहा है.

खुदाई के दौरान ही गिर गया मलबा

मजदूरों ने बताया कि बेसमेंट में लिफ्ट बनाने के लिए खुदाई चल रही थी, जिसमें पांच मजदूर लगे हुए थे. सुरजीत, सगुनी व कट्टा मिट्टी कटाई कर रहे थे, जबकि दो अन्य उनकी बगल में काम कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर 3:30 बजे तक करीब तीन फुट खुदाई हुई थी और इसी दौरान अचानक मलबा सुरजीत, सगुनी व कट्टा पर गिर गया. बगल में काम कर रहे मजदूरों ने सगुनी व कट्टा काे बाहर निकाला. लेकिन, सुरजीत मलबे के करीब पांच फुट अंदर चला गया था. जब तक निकाला गया, उसका दम घुंटने की उसकी मौत हो गयी. बाहर निकाला गया, तो उसकी नाक से खून गिर रहा था और सांसें बंद हो चुकी थी.

मजदूरों का आरोप है कि घटना के वक्त न तो वहां पर बिल्डर थे और न ही ठेकेदार थे. इसमें इन दोनों की लापरवाही है. ठेकेदार ने उन लोगों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी थी कि लिफ्ट को लेकर कितनी खुदाई करनी है. साथ ही जहां पर लिफ्ट के लिए खुदाई की जा रही थी, वहां पुराने मकान की दीवार का हिस्सा था. खुदाई के कारण निचला हिस्सा खाली होने के कारण गिर गया और उसमें ही तीनों मजदूर दब गये. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है. परिजनों को जानकारी दे दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=I46QRzHaMQ4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें