13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में बनेगा एक और बाइपास, शहर में नहीं करना पड़ेगा प्रवेश, इतने दिनों बाद दौड़ने लगेगी गाड़ियां

Bihar news: लखीसराय में इस बाइपास के बन जाने से बड़हिया से रामगढ़ चौक, शेखपुरा, जमुई, नवादा आने-जानेवालों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. डीएम संजय कुमार सिंह व अपर समाहर्ता के निर्देश पर बाइपास का निर्माण कराने के लिए सदर सीओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

अजीत कुमार, लखीसराय: जिले में अब एक और बाइपास बनने का रास्ता साफ हो गया है. यह बाइपास बन जाने से बड़हिया से रामगढ़ चौक, शेखपुरा, जमुई, नवादा आने-जानेवालों को शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. डीएम संजय कुमार सिंह व अपर समाहर्ता के निर्देश पर बाइपास का निर्माण कराने के लिए सदर सीओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस रास्ते होगा बाइपास का निर्माण

बाइपास का निर्माण बालगुदर स्थित एनएच-80 से मनकट्ठा, अमहरा, झाखड़ होते हुए कुरौता तक होगा. फिर कुरौता-झाखड़ से रामगढ़ चौक तक एक सड़क एवं कुरौता से औरे डकरा होते हुए दूसरी सड़क को रामगढ़ चौक-शेखपुरा मुख्य सड़क में मिलाया जायेगा. इसके लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने अपने पत्रांक 3229 29 नवंबर के तहत स्थलीय जांच करने का आदेश दिया था.

स्थलीय जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने सीओ को सड़क चौड़ीकरण के लिए मापी करने का आदेश दिया है. सीओ संजय पंडित ने बताया कि बालगुदर पेट्रोल पंप से लेकर रामनगर, अमहरा, कुरौता तक सड़क निर्माण पुराना है. कुरौता से रामगढ़ चौक तक सड़क निर्माण कहीं-कहीं कराया जाना है. मुख्य रूप से सड़क का चौड़ीकरण कराया जाना है. इसमें कुछ लोगों की जमीन अधिकृत की जा सकती है.

मनकट्ठा रेलवे सब-वे के ऊपर एवं कुरौता स्टेशन के पास बनेगा ओवरब्रिज

मनकट्ठा रेलवे पुल के समीप रेल सब-वे के ऊपर एवं कुरौता स्टेशन के समीप ओवरब्रिज सड़क का निर्माण कराया जायेगा. कुरौता से रामगढ़ चौक एवं यहीं से औरे डकरा होते हुए दो सड़कों का निर्माण कराया जायेगा.

एनएच 80 सड़क से मनकट्ठा कुरौता के बाद दो सड़कों की लंबाई 25 किलोमीटर

एनएच-80 से कुरौता एवं कुरौता के बाद रामगढ़ चौक तक व यहां से दूसरी ओर आगे डकरा होते हुए मुख्य सड़क तक जानेवाली 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

बोले अधिकारी

सदर सीओ संजय कुमार पंडित ने बताया कि दूसरे बाइपास निर्माण के लिए अंचल अमीन को मापी के लिए निर्देश दिया गया है. पूर्व की सड़क का चौड़ीकरण कराने के लिए कहीं-कहीं आम लोगों की जमीन भी ली जा सकती है. कुरौता से डकरा औरे तक मुख्य सड़क व कुरौता से रामगढ़ चौक तक सड़क निर्माण के लिए कहीं-कहीं एक दूसरी सड़क को जोड़ने के लिए बीच में सड़क का निर्माण कराया जा सकता है.

Edited by- GAURAV KUMAR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें