One Nation One Election की परंपरा इंदिरा गांधी की वजह से टूटी, BJP सांसद का कांग्रेस पर हमला

One Nation One Election: केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के संयुक्त संसदीय समिति का सदस्य बनाए जाने के बाद बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.

By Prashant Tiwari | December 21, 2024 2:30 PM

One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में  सदस्य बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जयसवाल ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में  वन नेशन-वन इलेक्शन की परंपरा था. लेकिन यह कांग्रेस की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के घमंड की वजह से टूट गई. 

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

विपक्ष ने वन नेशन वन टैक्स का भी किया था विरोध: संजय जायसवाल

वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए जायसवाल ने कहा कि लोक सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सबसे बड़ी घटना संविधान के 129 वा संशोधन वन नेशन वन इलेक्शन के रूप में पेश किया गया है. विपक्ष के लोग वन नेशन वन टैक्स यानी GST का भी विरोधी करते थे. लेकिन क्या हुआ केंद्र सरकार ने न सिर्फ इसे सर्वसम्मति से पास कराया बल्कि आज उसका फायदा देश को मिल भी रहा है. इसी तरह वन नेशन वन इलेक्शन भी देश के लिए फायदेमंद होगा. 

वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर अपनी राय दें विपक्ष 

पत्रकारों से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सभी राजनीतिक दल JPC में अपने विचार दें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले को सुनने के लिए 18 जनवरी को जगदंबिका पाल के नेतृत्व में जेपीसी की टीम बिहार आएगी. यहां वह  वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले को सुनेंगे.  

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं जायसवाल

मोदी सरकार द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनाई गई जेपीसी में बिहार के पश्चिम चंपारण से सांसद और बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल को सदस्य बनाया है. जायसवाल इस बिल पर आम राय बनाने और इसकी तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए काम करेंगे. इससे पहले जायसवाल को लोकसभा की बजट समिति का चेयरमैन बनाया गया था. इसके अलावा पार्टी ने उन्हें लोकसभा में अपना मुख्य सचेतक भी नियुक्त किया है. जायसवाल इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति के अलावा अनुमान समिति और शासी निकाय जेआईपीएमईआर पुडुचेरी के भी सदस्य रह चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें: One Nation One Election पर बनी 39 सदस्यीय JPC, बिहार के 3 सांसदों को मिली जगह

Exit mobile version