Patna News: बाढ़ में ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो लोग बुरी तरह झुलसे
Patna News: बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी है.
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना स्थित बाढ़ में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गये है. इनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. सीवान में चार दिनों से हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है.
पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी
इन दिनों बिहार पर मानसून मेहरबान है. पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला अभी जारी रहने की उम्मीद है. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बांका, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, सारण, शेखपुरा और सिवान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है. मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.
Also Read: Weather: बिहार में भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सितंबर महिने में ठनका से दर्जनों लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात से लगातार लोगों की मौत की खबरें आती रहती है. इसलिए बारिश के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. सितंबर महिने में दर्जनों लोगों की मौत आकासीय बिजली की चपेट में आने से हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने आपदा में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए सहायता राशि देने का भी आदेश दिये है. इसके साथ ही सीएम ने लोगों से अपील की है कि बारिश, वज्रपात और खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम होने के बाद घरों में रहें और सुरक्षित रहें.