बांका के चांदन नदी में बने कुंड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

कुंड में डूबने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक को छोटा- छोटा दो पुत्र एवं दो पुत्री है. आगे उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मामले की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष व बीडीओ को दे दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 7:58 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककना गांव के समीप चानन नदी में बना कुंड में डूबने से शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ककना गांव निवासी 40 वर्षीय संजय राउत दोपहर में स्नान के लिए चांदन नदी गया था. जहां पूर्व से अवैध बालू उठाव के कारण बने कुंड में डूब जाने से उनकी मौत हो गई.

वहीं घटना को देखकर कुछ दूर में मौजूद लोगों ने हल्ला करते हुए उन्हें कुंड से निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह काफी गड्ढा में डूब गया था. जिस कारण उनकी मौके पर मौत हो गया. उधर हल्ला सुनकर काफी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हुए और ट्यूब रस्सी आदि के सहयोग से शव को कुंड के पानी से बाहर निकाला.

उधर कुछ लोगों का कहना है कि मृतक दोपहर में चानन नदी में जाल फेंक कर मछली पकड़ रहा था. इसी क्रम में वह कुंड में डूब गया. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. वहीं शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया ऋषिकांत साह ने बताया कि कुंड में डूबने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक को छोटा- छोटा दो पुत्र एवं दो पुत्री है. आगे उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मामले की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष व बीडीओ को दे दी गयी है.

बिहार में होली के दौरान आज विभिन्न जगहों पर नदी और तालाबों में डूबने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. मोतिहारी में जहां दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी, वही रोहतास में दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो गयी है. कई अन्य जगहों से भी डूबने के समाचार मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version