राजपुर. थाना क्षेत्र के सौरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति जयप्रकाश राय बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही राधेश्याम यादव एवं जयप्रकाश राय के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद था. शनिवार को जयप्रकाश राय अपने घर से डेयरी फार्म पर दूध लेने के लिए गया था. दूध लेकर वापस वह अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह गांव के काली स्थान के पास पहुंचा तभी पहले से मौजूद राधेश्याम यादव एवं शिवानंद यादव ने इसको बीच रास्ते में रोक कर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें बुरी तरह से घायल हो गए. घटना के बाद यह बेसुध होकर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना इसके घर वालों को दी. जिसे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी राजपुर भेजा गया.जहां से इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के तरफ से लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के लिखित आवेदन पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है.
फाइल-7- दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायलछह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement