बिहार में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को DIG ने सेवा से किया बर्खास्त, तीनों पर भ्रष्टाचार सहित थे कई गंभीर आरोप

जिले के तीन पुलिस पदाधिकारियों को अपने कार्य में लापरवाही बरतने, अवैध वसूली करने तथा अपने पद का दुरुपयोग करने मामले में बर्खास्त कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2021 1:37 PM

कटिहार. जिले के तीन पुलिस पदाधिकारियों को अपने कार्य में लापरवाही बरतने, अवैध वसूली करने तथा अपने पद का दुरुपयोग करने मामले में बर्खास्त कर दिया गया है. एसपी विकास कुमार की अनुशंसा पर डीआइजी पूर्णिया ने तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

इनमें तत्कालीन कचना ओपी प्रभारी एसआइ दिलीप कुमार ओझा, तत्कालीन सुधानी ओपी के एएसआइ जाकिर हुसैन तथा तत्कालीन पोठिया ओपी के एएसआइ संजीव कुमार पासवान शामिल हैं.

एसपी विकास कुमार ने बताया कि तत्कालीन कचना ओपी प्रभारी दिलीप कुमार ओझा के विरुद्ध बारसोई कचना ओपी थाना कांड संख्या 272 /18 धारा 302 120 बी 354,/504/34 एवं बारसोई थाना कांड संख्या 281/19 आर्म्स एक्ट के तहत उन्हें बर्खास्त किया गया है.

तत्कालीन सुधानी ओपी जाकिर हुसैन को बारसोई सुधानी थाना कांड संख्या 30/18 आर्म्स एक्ट के तहत तत्कालीन सुधानी ओपी प्रभारी एसआइ राकेश रमन पर सरकारी कार्यों का निष्पादन के दौरान सरकारी रिवॉल्वर से जानलेवा हमला कर जख्मी करने के आरोप में उन्हें बर्खास्त किया गया है.

Also Read: 86 साल बाद भी मुंगेर में दिखती है तबाही की निशानी, 1934 के भूकंप में मलवे में तब्दील हो गया था शहर

वहीं तत्कालीन पोठिया ओपी के संजीव कुमार पासवान को फलका पोठिया ओपी थाना कांड संख्या 288 /19 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम अवैध वसूली के आरोप में बर्खास्त किया गया है.

बर्खास्तगी की सूचना गुरुवार को जैसे ही जिले में पहुंची पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version