बिहार: टमाटर के बाद रुलाने लगा प्याज, तीन दिनों में जानें कितना बढ़ा भाव

टमाटर के बाद प्याज की कीमत भी बढ़ने लगी है. मंगलवार को पटना की सब्जी मंडियों में प्याज की कीमत 25 से 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. इसका मुख्य कारण आवक कम होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 3:55 AM

पटना. टमाटर के लाल होने के बाद अब प्याज भी अधिक आंसू बहाने लगा है. पटना की सब्जी मंडियों में प्याज के दाम में पिछले तीन दिनों में पांच से 10 रुपये में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जहां आम लोग टमाटर की कीमत को लेकर परेशान थे, अब प्याज के दाम बढ़ने से दोहरी मार झेल रहे हैं. स्थिति ऐसी है कि तीन दिन पहले पटना की मंडियों में 20 रुपये प्रति किलो प्याज बिक रहा था.

25 से 30 रुपये प्रति किलो प्याज 

मंगलवार को प्याज की कीमत 25 से 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. इसका मुख्य कारण आवक कम होना है. पहले जहां पटना की मंडियों में 10 ट्रक (लगभग 200 टन) प्याज नासिक से आ रहा था. अब उसकी संख्या पांच-छह रह गयी है. यानी 100 टन प्याज का आवक है.

मौसम बदलने के बाद आयी तेजी

  • प्याज के थोक कारोबारी आनंद रिंकू ने बताया कि मौसम बदलने के कारण प्याज तेजी से खराब हो रहा है. साथ ही इस बार फसल प्रभावित है. इसके कारण प्याज का आवक कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में और तेजी आयेगी.

  • कारोबारियों ने बताया कि थोक मंडी में पहले 10 से 12 रुपये प्रति किलो भाव था, जो अब बढ़कर 17-18 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि खुदरा बाजार में प्याज 25 से 30 रुपये के स्तर पर बिक रहा है.

Also Read: महंगाई की मार! टमाटर 100 के पास तो लहसुन पहुंचा 150 रुपये प्रति किलो पर, जीरा भी 100 रुपये तक हुआ महंगा
क्या कहती है जनता 

  • अंटा घाट में सब्जी खरीदने आये राकेश अग्रवाल ने बताया कि बढ़े हुए दाम से परेशान होकर मंगलवार को उन्होंने दो किलो प्याज खरीदा है. उनका कहना है कि मंडी के अंदर उन्हें टमाटर के दाम और लोकल बाजार के खुदरा दाम में कोई अंतर नजर नहीं आया.

  • वहीं कदमकुआं में सब्जियां खरीद रहे संतोष सिंह ने बताया कि प्याज और टमाटर की महंगाई ने थाली का स्वाद पूरी तरह बिगाड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version