VIDEO: बिहार में प्याज के बाद आटा और चीनी की कीमतों में इजाफा, लोगों को हुई परेशानी, जानिए दाम
Bihar News: बिहार में प्याज के बाद अब आटा, चीनी, दाल आदि की कीमतों में इजाफा हुआ है. सब्जी की कीमत भी बढ़ गई है. इससे आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पटना. प्याज के बाद अब आटा, दाल, चावल और चीनी महंगी हो गयी है. इसका सीधा असर आम लोगों के बजट पर पड़ रहा है. अरहर दाल की कीमत 160 से लेकर 170 रुपये किलो तक पहुंच गयी है. पिछले एक सप्ताह में अरहर दाल की कीमत में दस रुपये प्रति किलो तक का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं चना दाल की कीमत में भी पांच रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. हरी सब्जियां भी महंगी हैं. अधिकतर सब्जियों की कीमत भी 40 से 50 रुपये किलो तक है. मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले खुदरा आटा 34 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 37 रुपये हो गया है. चीनी का भाव 44 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 48 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. कारोबारियों की मानें, तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है. इसका मुख्य कारण उत्पादन कम होना बताया जा रहा है.